Bollywood Drugs Connections: आर्यन खान से पहले इन बॉलीवुड सितारों पर कसा NCB का शिकंजा

नई दिल्ली। मायानगरी मुंबई के बॉलीवुड सितारें एक बार फिर (NCB) के  जाल में फंसते नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक ना जाने कितने सेलिब्रिटिज का नाम इसमें सामने आ रहा है। फिलहाल तो इस समय चर्चा में चल रहे हैं आर्यन खान, जिनके ऊपर ड्रग्स  पार्टी में शामिल होने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं उनके नाम के साथ-साथ और ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जिनके नाम अब दोबारा सामने आ रहे हैं। उनमें से एक हैं अनन्या पांडे। जिनको लेकर भी मीडिया में चर्चा तेज हो गई है। मिली खबर के अनुसार, (NCB) इस समय  ड्रग्स  केस के मामले में पूछताछ कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2021 7:42 AM IST / Updated: Oct 22 2021, 01:37 PM IST
15
Bollywood Drugs Connections: आर्यन खान से पहले इन बॉलीवुड सितारों पर कसा NCB का शिकंजा

रिया चक्रवर्ती

इसमें सबसे पहला नाम है रिया चक्रवर्ती का, सुशांत सिंह की मौत के बाद ड्रग्स मामले में रिया नाम सामने आया। जिसके बाद ही (NCB) ने इस मामले में तेजी दिखाई और इस मामले की जांच की। जिसके कारण एक के बाद एक एंगल जुड़ते गए और कई सितारों के नाम सामने आते गए। इस मामले में फंसने के कारण रिया चक्रवर्ती को करीबन एक महीना जेल में ही बितान पड़ा था। माना जाता है कि, वो ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थी।

25

सारा अली खान

सारा अली खान का नाम भी ड्रग्स मामले में सामने आ चुका है। मिली खबर के अनुसार, सारा सुशांत सिंह राजपुत के फार्महाउस में होने वाली पार्टी में अक्सर शामिल हुआ करती थी। जहां ड्रग्स का इस्तेमाल होता था। लेकिन जब (NCB) ने इस मामले में सारा से पूछताछ की तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Drugs Case Update: अनन्या ने आर्यन से कहा- वो गांजा ट्राई करना चाहती हैं, NCB ने चैट से किया बड़ा खुलासा

35

दीपिका पादुकोण

ड्रग्स के मामले में दीपिका पादुकोण से भी (NCB) ने पूछताछ की थी। क्योंकि जिनका नाम रिया चक्रवर्ती ने लिया था, उनपर लगातार (NCB) नजर बनाए हुए था। दीपिका से कई देर तर पूछताछ की गई थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी सबूत सामने नहीं आया था।

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 में नई टीम खरीदने वाले हैं बाजीराव और मस्तानी ! शाहरुख- प्रीति की टीम से होगा सीधे मुकाबला

45

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर का नाम भी इस ड्रग्स मामले में सामने आया था। कहा जाता है कि,  (NCB)ने उन्हें उनकी व्हाट्सऐप चैट के कारण पूछताछ के लिए अपने ऑफिस में बुलाया था। जिसमें CBD Oil का जिक्र कई बार किया जा रहा था। लेकिन कुछ सबूत ना मिलने के कारण उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

55

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के ऊपर भी ड्रग्स मामले को लेकर आरोप लगे थे। मिली जानकारी के अनुसार, भारती सिंह के घर से गांजा बरामद किया गया था। जिसके बाद (NCB) ने उन दोनों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी होने के बाद उनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने ड्रग्स की बात को कबूल किया था। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos