Real Life में भी काफी बोल्ड हैं 'आश्रम 3' की बबिता, खुद बताया था बॉबी देओल संग इंटिमेट सीन शूट करने का तरीका

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम चैप्टर 3' कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है। पिछले दो सीजंस की तरह इस बार फिर काशीपुर वाले निराला बाबा के रोल में बॉबी देओल और उनकी सहयोगी बबिता के रोल में त्रिधा चौधरी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। त्रिधा सिर्फ वेब सीरीज में ही बोल्ड नहीं है, बल्कि असल लाइफ में भी वे काफी बोल्ड हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए बबिता की कुछ बोल्ड फोटोज और जानिए उन्होंने बॉबी देओल के साथ इंटिमेट सीन्स कैसे शूट किए थे...

Gagan Gurjar | Published : Jun 11, 2022 11:44 AM IST / Updated: Jun 11 2022, 06:13 PM IST
110
Real Life में भी काफी बोल्ड हैं 'आश्रम 3' की बबिता, खुद बताया था बॉबी देओल संग इंटिमेट सीन शूट करने का तरीका

'आश्रम' में बॉबी देओल के साथ त्रिधा चौधरी के गर्मागर्म सीन की चर्चा अक्सर होती है। खासकर सीरीज के पहले सीजन में उनके द्वारा दिए गए सीन्स ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन ये सीन शूट कैसे हुए थे? इसका खुलासा खुद त्रिधा ने एक बातचीत में किया था।

210

उन्होंने कहा था, "कम ही लोग ऐसा समझते हैं कि एक्टर्स सिर्फ पर्दे पर अपना रोल निभाते हैं। असल में ऐसा कुछ नहीं होता। लोग नहीं जानते कि इस तरह के सीन कैसे शूट किए जाते हैं।" 

310

त्रिधा ने बातचीत में बताया था कि आश्रम में उनके सीन तकिए की मदद से शूट किए गए थे और उस वक्त वहां बहुत से लोग मौजूद थे।

410

त्रिधा ने कहा था, "बॉबी देओल शादीशुदा इंसान हैं और मैं उनकी तारीफ़ करना चाहूंगी कि शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया। यही वजह है कि मैं इन सीन्स को करने के दौरान बिलकुल भी नर्वस नहीं थी।"

510

'आश्रम' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने से पहले त्रिधा 'स्पॉटलाइट', 'शेई जे होलुद पाखी' और 'दूल्हा वांटेड' जैसी वेबसीरीज में काम कर चुकी थीं और बाद में उन्हें 'द चार्जशीट : इनोसेंट ऑर गिल्टी' और 'बंदिश बैंडिट' में देखा गया।

610

एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि उन्होंने आश्रम के ऑडिशन नहीं दिया था। प्रकाश झा ने उनकी पहले की प्रोफाइल देखी, जो उन्हें पसंद आई। बाद में उन्होंने उन्हें 'आश्रम' में कास्ट कर दिया।

710

त्रिधा चौधरी का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग एमपी बिरला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से की है और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी में ग्रैजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। 

810

त्रिधा ने हिंदी टीवी सीरियल्स और वेबसीरीज के अलावा बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। 2011 में उन्हें कलकत्ता टाइम्स फ्रेश फेस टाइटल मिला था।

910

2013 में उन्होंने डायरेक्टर सृजित मुखर्जी के निर्देशन में बनी ' Mishawr Rawhoshyo' से बांग्ला फिल्मों में डेब्यू किया था और 2015 में उनकी पहली तेलुगु फिल्म 'सूर्या वर्सेज सूर्या' रिलीज हुई थी।

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos