2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका

एंटरटेनमेंट डेस्क. नया साल शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे है। दुनियाभर में न्यू ईयर की स्वागत की जमकर तैयारियां की जा रही है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक साल 2023 का स्वागत करने को क्रेजी नजर आ रहे हैं। नए साल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काफी नया देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि छोटे पर्दे यानी टीवी की दुनिया में बहुत कुछ नया होने वाला है। नए साल में कुछ नए सीरियल्स शुरू होने वाले हैं, जो पॉपुलर रनिंग सीरियल्स जैसे अनुपमा (Anupama) और गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) जैसो की टीआरपी का गणित बिगाड़ सकते हैं। आपको बता दें कि भेड़िया (Bhediya), मेरी सास भूत है (Meri Saas Bhoot Hai), बालवीर सीजन 3 (Baal Veer Season 3), तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaan) जैसे नए सीरियल नए साल में शुरू होंगे। आज आपको इस पैकेज में 2023 में शुरू होने वाले नए शो के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 31 2022, 07:00 AM IST

18
2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका

स्टार प्लस पर जल्द ही तेरी मेरी डोरियां नाम से नया सीरियल शुरू हो रहा है। ये सीरियल गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स लेकर आ रहे हैं, जिसमें विजेंयद्र कुमेरिया, हिमांशी पराशर, खुशांक अरोड़ा, जतिन अरोड़ा, प्राची हाडा लीड रोल प्ले करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह शो 4 जनवरी से शुरू होगा।

28

जीटीवी पर मैत्री नाम से नया शो शुरू होने जा रहा है। इस शो में नमिश तनेजा और श्रेणु पारिख लीड रोल में नजर आएंगे। फिलहाल इस शो की रिलीज डेट मेकर्स ने रिवील नहीं की है, शो जनवरी में ही शुरू होगा।  

38

करण कुंद्रा, रीम शेख और गश्मीर महाजनी का सीरियल भेड़िया नए साल में दर्शकों के बीच होगा। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सीरियल किस दिन से ऑनएयर होगा।

48

लंबे समय बाद कुकिंग शो मास्टर शेफ का सीजन 7 आ रहा है। यह शो सोनी टीवी पर 2 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

58

सोनी सब पर बच्चों का पसंदीदा सीरियल बालवीर फिर शुरू होने जा रहा है। बालवीर का यह सीजन 3 है। बता दें कि पिछले दोनों सीजन की तरह तीसरे सीजन में भी देव जोशी ही सीरियल में लीड रोल प्ले करेंगे।

68

सोनी सब पर ध्रुवतारा नाम से नया सीरियल शुरू होने जा रहै हैं। इसमें रिया शर्मा और ईशान धवन मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

78

स्टार भारत पर नया सीरियल मेरी सास भूत है शुरू होने वाला है। इस शो में काजल चौहान और सुष्मिता मुखर्जी लीड रोल में होंगी। यह सीरियल 16 जनवरी में शुरू होने जा रहा है। 

88

एकता कपूर एक शो लेकर आ रही हैं, जो हॉलीवुड मूवी ब्यूटी एंड द बीस्ट पर आधारित होगा। इसमें कुशाल टंडन नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले कहा जा रहा था कि इसमें कार्तिक आर्यन हो सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें
34 साल बाद सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया करियर के शुरुआत में किसने की गंदी हरकतें

2023 के पहले 31 दिन देखने मिलेगा साउथ फिल्मों का जलवा, BOX OFFICE पर भिड़ेंगे ये 5 सुपरस्टार्स

2023 में BOX OFFICE पर बॉलीवुड का गणित बिगाड़ने आ रही साउथ इंडस्ट्री की ये 10 बिग बजट फिल्में 

नकुल मेहता ही नहीं इन 6 CELEBS ने भी चलते TV शो को कहा गुडबाय, 1 सीरियल से तो 10 स्टार्स हुए बाहर

किसी ने कहा कुत्ते पीछे पड़ जाएंगे तो कोई बोला पागला आंटी, अक्षय कुमार की पत्नी की हरकत देख घुमा माथा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos