स्टार प्लस पर जल्द ही तेरी मेरी डोरियां नाम से नया सीरियल शुरू हो रहा है। ये सीरियल गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स लेकर आ रहे हैं, जिसमें विजेंयद्र कुमेरिया, हिमांशी पराशर, खुशांक अरोड़ा, जतिन अरोड़ा, प्राची हाडा लीड रोल प्ले करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह शो 4 जनवरी से शुरू होगा।