ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा

Published : Oct 12, 2022, 02:38 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों टीवी सीरियल्स में ऐसा कुछ दिखाया जा रहा है, जिसने दर्शकों का दिमाग हिलाकर रख दिया है। दरअसल, लंबे समय से चल रहे कुछ सीरियलों में ट्विस्ट-टर्न्स को जोड़ दिया है, जिसके कारण शो के लीड कपल का मिलना और बिछड़ना दिखाया जा रहा है। शो के मेकर्स सीरियलों में ऐसे नए ट्विस्ट-टर्न्स लेकर आए, जिसके कारण कपल्स को अलग कर दिया गया। फिर कुछ दिनों बाद ऐसा कुछ दिखा देते हैं कि कपल्स मिल जाते हैं। पलभर साथ रहने के बाद फिर इन कपल्स में झगड़े होने लगते हैं। बार-बार सीरियलों में कपल्स का मिलना और बिछड़ना देखकर दर्शकों का दिमाग घुमने लगा है। आपको बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Ache Lagte Hain 2) के राम-प्रिय से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अक्षरा अभिमन्यु सहित ऐसी और भी जोड़ियां हैं, जिनके बीच सीरियलों में बार-बार ट्विस्ट-टर्न्स देखने को मिल रहा है। नीचे पढ़ें ऐसे ही कुछ और सीरियलों के बारे में...

PREV
17
ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा

एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम और प्रिया के बीच भी मनमुटाव और गलतफहमियां खत्म ही नहीं हो रही हैं। दोनों के बीच जब भी कुछ ठीक होने लगता है तो कोई न कोई कारण से दोनों फिर वापस में भिड़ जाते हैं। बार-बार इनके बीच के रिश्ते को बदलता देख दर्शकों की सिर चकराने लगा है।

27

गुम है किसी के प्यार मे के सई-विराट को तो कभी दर्शकों ने दो पल के लिए शांति से साथ में नहीं देखा। मेकर्स द्वारा शो में लीप लाने के बाद भी दोनों के बीच मनमुटाव ही देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब फैन्स मेकर्स से शो में एक न्यू हीरो की डिमांड करने लगे हैं।

37

ये रिश्ता क्या कहलाता है, में अक्षरा और अभिमन्यु के रास्ते एक होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। दोनों की बात तलाक तक पहुंच गई है। हालांकि, अभी भी मेकर्स इसमें कुछ और मसाला जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

47

टीवी सीरियल भाग्यलक्ष्मी में जैसे ही ऋषि और लक्ष्मी को देखकर लगता है कि दोनों को राहत मिल रही है, तभी कोई बीच में आकर दोनों का रिश्ता बिगाड़ देता है। इन दिनों दिखाया जा रहा है कि ऋषि पत्नी लक्ष्मी को बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन हर बार मलिष्का गेम बिगाड़ देती है।

57

कुमकुम भाग्य में प्राची और रणबीर के बीच चल रहे मनमुटाव ने शो देखने वालों का दिमाग हिलाकर रख दिया है। इन दिनों प्राची और रणबीर आपसी झगड़े निपटाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन बात संभल ही नहीं पा रही है।

67

कुंडली भाग्य टीवी सीरियल में प्रीता और अर्जुन के बीच भी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। प्रीता जहां इस बात से अंजान है कि अर्जुन ही उसका करण है तो वहीं अर्जुन भी बेहद कन्फ्यूजड है और बदला लेने का प्लान बना रहा है।

77

सीरियल चन्ना मेरेया में भी आदित्य-गिन्नी के बीच इतनी ज्यादा गलतफहमियां हैं, जो खत्म ही नहीं हो रही हैं। आदित्य, गिन्नी से अपने दिल की बात कहना चाहता है लेकिन गिन्नी किसी गलतफहमी में जी रही है। 

 

ये भी पढ़ें
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी

7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन

जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी

400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल

BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों

Recommended Stories