अविका के मुताबिक, मुझे याद है साल भर पहले एक रात मैं खुद को आईने में देखकर रो पड़ी थी। मोटी बांह, पैर और थुलथुल पेट। अगर ये सबकुछ किसी बीमारी की वजह से होता तो मेरे कंट्रोल से बाहर की बात होती, लेकिन ये सब इसलिए था क्योंकि मैं कुछ भी खा लेती थी। मैं खुद को आईने में देख घंटो रोती थी।