Balika Vadhu की एक्ट्रेस ने शेयर की डिलीवरी रूम की Photo, उस पल को याद कर खड़े हो गए पति के रोंगटे

Published : Apr 10, 2021, 04:41 PM ISTUpdated : Apr 10, 2021, 05:23 PM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बालिका वधू (Balika Vadhu) में काम कर चुकी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) और उनके पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) टीवी इंडस्ट्री के उन कपल्स में से एक है जो लाइमलाइट में बने रहते हैं। हाल ही में माही और उनकी बेटी तारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें तारा मम्मी के पास जाने के लिए फूट-फूटकर रोती नजर आ रही थी। बता दें कि कपल ने 2011 में शादी की थी। शादी के करीब 8 साल बाद ये दोनों एक बेटी तारा के पेरेंट्स बने। माही विज ने 2019 में बेटी तारा को जन्म दिया था। हाल ही में माही ने बेटी तारा के जन्म के बाद डिलीवरी रूम से पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसको शेयर करते हुए उन्होंने सी-सेक्शन डिलीवरी और मातृत्व के अहसास को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की।

PREV
19
Balika Vadhu की एक्ट्रेस ने शेयर की डिलीवरी रूम की Photo, उस पल को याद कर खड़े हो गए पति के रोंगटे

माही ने लिखा- बच्चे को जन्म देना आसान नहीं होता है। खासकर तब जब आप सी-सेक्शन के जरिए जन्म दे रहे हों। एक ओर आप बच्चा पाने के लिए तड़प रहे होते हैं और दूसरी ओर आप नेचुरल तरीके से डिलिवरी न होने की वजह से दर्द भी झेलते हैं।

29

उन्होंने आगे लिखा- मुझे लगता है कि जिंदगी में जो कुछ भी होता है वो खुद को अंदर से मजबूत बनाता है। महिलाएं उससे भी मजबूत है। सभी महिलाओं ने जो मां हैं यकीनन मुश्किलों से बच्चों को जन्म दिया है। ये सब अच्छा लगता है जब आप बच्चे को देखते हैं। ये सबसे बड़ा वरदान है। 

39

पत्नी माही की पोस्ट पर पति जय ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे आज भी वो दिन याद कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं जब तारा का जन्म हुआ था। माही को पूरे वक्त जिस दर्द से गुजरना पड़ा, मैं जरूर कहूंगा कि उस दिन मेरे लिए मेरी पत्नी हीरो बन गई थी। 

49

आपको बता दें कि माही ने प्रीमैच्योर बेटी तारा को जन्म दिया था और इसी की वजह से उन्हें महीनेभर तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा था। बता दें कि माही ने अगस्त 2019 को अपने बच्चे को जन्म दिया था। जय ने बेटी के नन्हें पैरों की फोटो शेयर कर फैंस के साथ सोशल मीड‍िया पर यह खुशखबरी बाटी थी।

59

माही ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी। माही ने पति जय के बर्थडे के दिन बेटी तारा की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका चेहरा दिखाया था। बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी यादगार बना दिया है।

69

कपल ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।

79

कुछ महीने पहले माही ने इच्छा जाहिर की थी कि वो अपनी फैमिली आगे बढ़ाना चाहती है लेकिन इसके लिए उनके पित जय तैयार नहीं है। ऐसे में माही ने अपनी इंस्टा स्टोरीज के सहारे फैंस से गुहार लगाई है कि वे जय को समझाएं कि माही एक और बेबी चाहती हैं।

89

माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।

99

जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है।

Recommended Stories