रूपाली गांगुली टीवी के हिट शो में अनुपमा में अनुपमा का रोल प्ले कर रही है, जो कि सीरियल में वनराज शाह (सुधांशु पांडे) की पत्नी हैं। वहीं, मदालसा शर्मा सीरियल में काव्या की भूमिका में हैं जो वनराज की गर्लफ्रेंड है। शो में दोनों को एक-दूसरे का विरोधी दिखाया जाता है। हालांकि ऑफ-स्क्रीन दोनों के बीच बेहरतीन केमिस्ट्री है। यहां तक कि सुधांशु, रूपाली और मदालसा की तिकड़ी ऑफ स्क्रीन खूब मस्ती-मजाक करती है।