कभी पारस छाबड़ा की दुल्हन बनने को तैयार थी एक्ट्रेस, अब ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सेलेब्स का ड्रग्स एंगल सामने आया था। इसके बाद पिछले दिनों बेंगलूरू का हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस चर्चा में आ गया। ऐसे में हाल ही में इस मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया है। अब ड्रग्स केस में एक और कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी को अरेस्ट किया गया है। ये कार्रवाई मंगलवार को केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा की गई। ऐसे में आइए आपको संजना के बारे में बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 3:39 AM IST

16
कभी पारस छाबड़ा की दुल्हन बनने को तैयार थी एक्ट्रेस, अब ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी

संजना गलरानी कन्नड़ सिनेमा की फेमस एक्ट्रसेस में से एक हैं। वो कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। संजना का जन्म 10 अक्टूबर, 1989 को बेंगलूरू में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद संजना गलरानी कई टीवी विज्ञापनों में भी नजर आईं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 50 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया था।
 

26

संजना गलरानी ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'ओरु कधल सेवीर' से की थी। यह फिल्म साल 2006 में आई थी। उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'गंदा हेंताथी' में भी काम किया है। संजना गलरानी को उनकी एक्टिंग की वजह से कई बार सम्मानित किया जा चुका है। वो बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वो साल 2013 में कन्नड़ रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं।
 

36

इस साल संजना गलरानी तब चर्चा में आईं जब वो हिंदी रिएलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में लोगों एंटरटेन करते नजर आई थीं। इस शो में वो पारस छाबड़ा की दुल्हन बनने के लिए पहुंची थीं। हालांकि, संजना इस शो की विनर नहीं बन पाई थीं और ना ही उनका पारस के साथ स्वयंवर हो पाया था। 

46

बता दें कि संजना गलरानी को मंगलवार सुबह इंदिरा नगर स्थित उनके आवास पर केंद्रीय अपराध शाखा की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के लिए उन्हें अपराध शाखा के कार्यालय ले जाया गया। गलरानी पर उस वक्त से ही नजर रखी जा रही थी जब उनके दोस्त राहुल के खिलाफ ड्रग से जुड़े मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। 
 

56

इतना ही नहीं पुलिस ने विरेन खन्ना के घर पर भी छापेमारी की, जिसे अपराख शाखा के अधिकारियों ने फिल्म जगत में मादक पदार्थों के उपयोग के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है। अब तक 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
 

66

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos