कॉमेडियन ने की इस बॉलीवुड सिंगर से गुपचुप शादी, महज 30 लोगों की मौजूदगी में लिए सात फेरे, PHOTOS

Published : Sep 06, 2020, 06:49 PM ISTUpdated : Sep 09, 2020, 10:03 AM IST

मुंबई. 'खतरों के खिलाड़ी 10' और 'मुझसे शादी करोगे' जैसे रियलिटी शोज में नजर आए एक्टर और कॉमेडियन बलराज स्याल ने गुपचुप शादी कर ली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बलराज ने 7 अगस्त को जालंधर में शादी की और जिस लड़की से उनकी शादी हुई है, वह उनके घर से महज 15 मिनट की दूरी पर रहती है। वह एक सिंगर हैं और उनका नाम दीप्ति तुली है। बलराज ने बताया- हम पिछले साल चंडीगढ़ में एक शूटिंग के दौरान मिले थे। मैं इस शो में एंकर था और दीप्ति तुली परफॉर्म करने आईं थीं। पहली नजर में वह मुझे बहुत पसंद आई। वो अक्सर मेरे मैसेजेस का जवाब नहीं देती थीं। शायद तब वो मुझे कुछ खास पसंद नहीं करती थीं।

PREV
16
कॉमेडियन ने की इस बॉलीवुड सिंगर से गुपचुप शादी, महज 30 लोगों की मौजूदगी में लिए सात फेरे, PHOTOS

बलराज ने कहा- तुर्की और ग्रीस की ट्रिप के दौरान हम दोनों की लंबी बातें होने लगी जिसके बाद हम दोनों की 2 मुलाकातें भी हुई हैं। 

26

'अपने जन्मदिन पर मैंने दीप्ति को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद मैं एक टीवी शो की शूटिंग करने चला गया। मेरे वापस आने के बाद दीप्ति तुली ने शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद परिवार ने हम दोनों की कुंडली मिलवाई।'

36

उन्होंने बताया- हमारे परिवार मार्च में लॉकडाउन से कुछ दिनों पहले ही मिले और हमारी कुंडलियां मिलाई गईं। 

46

खास बात यह है कि दीप्ति जालंधर में मेरे घर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर रहती हैं। वो फासला कवर करने में ही इतना टाइम लग गया।

56

बलराज ने बताया कि वह लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण सोशल वेडिंग नहीं चाहते थे। पर अग्नि के सामने फेरे लेने भी जरूरी थे। इसलिए उनके पेरेंट्स ने कहा कि वे फ्लाइट रिज्यूम होने पर घर लौट आएं और फिर तब सारे रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से शादी हुई। 

66

बलराज ने आगे बताया कि उन्होंने शादी में सिर्फ 30 लोगों को ही बुलाया। मेरे ढेर सारे दोस्त हैं लेकिन सभी को बुलाना संभव नहीं था। लेकिन एक बार स्थिति ठीक हो जाए फिर एक बड़ा-सा रिसेप्शन रखूंगा।

Recommended Stories