एंटरटेनमेंट डेस्क. भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में मलखान सिंह (Malkhan Singh) का किरदारर निभाने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) का शनिवार सुबह निधन हो गया था। कहा जा रहा है कि वे जिम करने के बाद क्रिकेट खेलने गए थे और इसी दौरान वे गिर गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि, उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनके गुजर जाने की बात पर उनका कोई भी को-स्टार यकीन नहीं कर पा रहा है। बता दें कि उनकी अंतिम यात्रा शनिवार को उनके निवास से निकाली गई। इसमें कई टीवी सेलेब्स और उनके को-स्टार शामिल हुए। पति को अंतिम विदाई देते वक्त दीपेश भान की पत्नी फूट-फूटकर रोई। इतना ही नहीं उनके को-स्टार भी आंसू नहीं रोक पाए। सीरियल में उनके को-स्टार टिका यानी वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) का तो बुरा हाल था। वे भी अपने साथी को खोने के गम में फूट-फूटकर रोए। नीचे देखें दीपेश भान की अंतिम यात्रा की कुछ फोटोज...
दीपेश भान की अंतिम यात्रा में शामिल होने रोहिताश गौर, आसीफ शेख, नेहा पेंडसे, शुभांगी अत्रे, आमिर अली, चारू मलिक, संदीप आनंद सहित कई सेलेब्स पहुंचे। इस दौरान सभी की आंखे नम थी। बता दें कि दीपेश महज 41 साल के ही थे।
29
दीपेश भान के को-स्टार आसीफ शेख भी दोस्त की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान वे मलखान के बारे में बात करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाए।
39
भाबी जी घर पर हैं में गौरी मेम का रोल प्ले कर रही नेहा पेंडसे भी इस मौके पर नजर आई। वे काफी गमगीन और उदास नजर आई।
49
दीपेश भान की पत्नी अपने पति की अंतिम विदाई देते वक्त फूट-फूट कर रोई। इस दौरान वे अपने बेटे के साथ नजर आई।
59
पति दीपेश भान की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी का बुरा हाल था। वहीं, अंतिम यात्रा के दौरान मलखान की पत्नी को रिश्तेदार और को-स्टार संभालते नजर आए।
69
भाबी जी घर पर हैं में में टिका का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर का तो बुरा हाल था। वे यकीन नहीं कर पा रहे है उनका दोस्त उन्हें छोड़कर चला गया है।
79
रोहिताश गौर भी मलखान की अंतिम यात्रा में शामिल होने पत्नी के साथ पहुंचे। उन्होंने इस दौरान बताया कि दीपेश एकदम फीट थे, लेकिन अचानक जो कुछ भी हुआ वो यकीन करने लायक नहीं है।
89
टीवी सीरियल एफआईआर में काम करने वाले आमिर अली भी इस मौके पर नजर आए। बता दें कि दीपेश भान ने इस एफआईआर में भी काम किया था।
99
दीपेश भान की अंतिम विदाई देने कई टीवी स्टार्स पहुंचे। किसी के लिए इस बात यकीन करना मुश्किल हो रहा है उन्होंने अपने साथी कलाकार को खो दिया है।