Bharti Singh Anniversary: कॉमेडियन को 3 साल छोटे शख्स ने किया था प्रपोज, फिर ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

मुंबई. जानीमानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiya) की आज यानी शुक्रवार को शादी की चौथी सालगिरह है। दोनों 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी की सालगिहर पर भारती ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ वाली कुछ फोटोज शेयर की है। फोटोज शेयर कर लिखा- मेरे प्यार को शादी की सालगिरह मुबारक हो। मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने बधाई देते हुए लिखा- बहुत-बहुत बधाई, ऐसे ही रॉक करते रहो। अशनूर कौर ने लिखा- दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो। बता दें कि हर्ष और भारती की शादी 2017 को हुई थी। दोनों ने गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। गोवा में उन्होंने 5 दिनों का फंक्शन किया था, जहां कई सेलेब्स दोनों को बधाई देने पहुंचे थे। नीचे पढ़ें कैसे शुरू हुई थी भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की लव स्टोरी...

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2021 5:54 AM IST
18
Bharti Singh Anniversary: कॉमेडियन को 3 साल छोटे शख्स ने किया था प्रपोज, फिर ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

बता दें कि शादी से पहले दोनों करीब 7 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर ये जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों की पहली मुलाकात रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस के दौरान हुई थी। इस शो में भारती एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं, जबकि हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे। इसी शो के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। 

28

दोस्ती के करीब एक साल बाद हर्ष मन ही मन में भारती को पसंद करने लगे थे। एक दिन हर्ष ने भारती को प्रपोज कर दिया। हालांकि, भारती समझ नहीं पाईं कि ये सच है या फिर मजाक। 

38

दरअसल, भारती अपने वजन के बारे में भी शुरू से खुलकर बोलती हैं। उनके मुताबिक, मैं सोचती थी कि मोटी हूं, घरवाले कोई मोटा-सा लड़का ढूंढ़ कर शादी कर देंगे। पर हर्ष ने पहली बार जब  आई लव यू लिखकर भेजा तो मैं समझ नहीं पाई कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा है या फिर सच है।

48

भारती का कहना है कि हर्ष जैसे पतले शख्स की तो फोटो भी कभी मेरे दिमाग में नहीं थी। लेकिन उसने मुझे प्यार करना सीखा दिया। वहीं, दूसरी ओर हर्ष का कहना है कि भारती मेरे लिए परफेक्ट है। मोटे और पतले से क्या होता है। भारती दिल की बहुत अच्छी है। मैं उसके नेचर और पर्सनैलिटी से प्यार करता हूं।

58

भारती जहां पंजाबी हैं वहीं उनके पति हर्ष लिम्बाचिया गुजरात से ताल्लुक रखते हैं। भारती ने एक बार बताया था- गुजराती होने पर भी हर्ष बेहद खर्चीले हैं। जहां हम पंजाबी कंजूसी कर जाते हैं, वहां ये खुलकर पैसा खर्च करते हैं। मैं एक बार दो लाख रुपए का पर्स बिना खरीदे वापस आ गई। अगले दिन हर्ष वही पर्स खरीद लाए।

68

भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं लकी हूं मुझे हर्ष मिले। इनकी सोच बहुत अच्छी है। शो अच्छा जाए इसलिए ये सेट पर मुझसे फ्लर्ट करवाते हैं। बैकस्टेज से मेरे कान में लगे हैडफोन में कहते हैं इसकी गोद में बैठ जाओ। उसकी चुम्मी ले लो। अब सोचो पति ही दूसरों को चुम्मी देने के लिए कहे तो क्या करूं।

78

भारती सिंह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2008) के अलावा वे कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार(2010), कॉमेडी सर्कस के तानसेन(2011) और कॉमेडी सर्कस के अजूबे(2012) जैसे कॉमेडी रियलटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वे द कपिल शर्मा शो में  नजर आ रही है।

88

भारती सिंह ने पंजाबी फिल्म एक नूर(2011), यमले जट यमले (2012 और जट एंड जूलिएट-2 (2013) में भी काम किया है। वे अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 (2012) और पुलकित सम्राट-यामी गौतम की सनम रे (2016) में भी काम कर चुकी हैं।

 

ये भी पढ़ें -
Sara Ali Khan ने शादी के लिए रखी शर्त, जो मानेगा Saif Ali Khan की बेटी की बात वो बनेगा लाइफ पार्टनर

पत्नी को तलाक देने के बाद भी बेटे की खातिर Aamir Khan ने किया ये काम, फिर Kiran Rao के साथ आए नजर

Tadap Premier: कपूर खानदान की होने वाली बहू ने लूटी महफिल, खूबसूरती में दी इन हीरोइनों भी को भी मात

कमाई के मामले में होने वाली दुल्हन Katrina Kaif की दूर-दूर तक बराबरी नहीं करते Vicky Kaushal

14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos