आसिम की इस हरकत से टूट गई टीवी की नागिन, घरवालों को यादकर फूट फूटकर रोईं

Published : Dec 11, 2019, 03:27 PM IST

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली है। शो में कभी-कभी इमोशनल एंगल भी देखने के लिए मिलता है। साथ ही घर में रहते-रहते उनके मन में एक-दूसरे के लिए फिलिंग्स पैदा हो जाती है, जहां लव ट्राएंगल देखने के लिए मिलता है। अब शो में बेहद ही इमोशनल मोमेंट देखने के लिए मिला है।

PREV
15
आसिम की इस हरकत से टूट गई टीवी की नागिन, घरवालों को यादकर फूट फूटकर रोईं
ये मोमेंट किसी दोस्त या साथी कंटेस्टेंट के घर से बाहर जाने का नहीं था, बल्कि घरवालों यानी की अपने परिवार के लिए था। दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
25
इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी का टास्क देते हैं, जिसमें कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों की तरफ से एक-एक चिट्ठी आती है, जिसे मशीन में डालकर फाड़ना होता है। ऐसे में वीडियो में देखने के मिल रहा है कि पहले माहिरा को आसिम के घर की चिट्ठी मिलती है तो वो दे देती हैं।
35
क्योंकि, उनका मानना होता है कि किसी की फिलिंग्स से बड़ा कोई टास्क नहीं है। इसलिए वो ये चिट्ठी आसिम को लौटाती हैं। इसके बाद दूसरी पारी में आसिम को माहिरा के घर की चिट्ठी मिलती है तो वो मशीन में डालकर फाड़ देते हैं।
45
इससे माहिरा काफी मायूस हो जाती हैं और इमोशनल हो जाती हैं। फटे-कटे पन्नों में मां लिखा हुआ पढ़ वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं। इसके लिए आरती सिंह आसिम से लड़ती हैं साथ शहनाज भी साथ देती हैं कि आसिम ने माहिरा के घर की चिट्ठी क्यों फाड़ी? माहिरा आसिम की इस हरकत से काफी नाराज हो जाती हैं।
55
आसिम इससे पहले अपनी खास दोस्त शेफाली जरीवाला यानी कि कांटा लगा गर्ल की चिट्ठी भी फाड़ देते हैं। वहीं, वो सिद्धार्थ के साथ भी दगाबाजी कर चुके हैं और लड़ चुके हैं।

Recommended Stories