दूसरी ओर, राखी सावंत ने भी मेकर्स द्वारा 14 लाख रुपए लेकर खुद को इस रेस से बाहर कर लिया। इसके साथ ही वो भी ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गईं। इन दोनों के बाहर जाने के बाद बिग बॉस 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट में राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली बचे थे। लेकिन बाद में निक्की और राहुल भी बाहर हो गए और फाइनली जीत का खिताब रुबीना के सिर बंधा।