ये थे बिग बॉस 14 के टॉप 3 फाइनलिस्ट, फिनाले से कुछ देर पहले इस वजह से बाहर हो गए ये 2 कंटेस्टेंट

मुंबई। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक बन गई हैं। इससे पहले रुबीना को मिलाकर कुल 5 फाइनलिस्ट बचे थे, जिनकी किस्मत का फैसला रविवार 21 फरवरी को होना था। ग्रैंड फिनाले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट के साथ लोगों की धड़कने भी बढ़ती जा रही थीं। इसी बीच बिग बॉस सीजन 14 में सीन पलटा और ट्रॉफी जीतने की रेस से अली गोनी बाहर हो गए। कम वोट्स की वजह से अली गोनी को बाहर कर दिया गया है। उनका ये शानदार सफर ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंचने के बाद आखिरकार खत्म हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2021 9:21 PM / Updated: Feb 22 2021, 01:37 AM IST
16
ये थे बिग बॉस 14 के टॉप 3 फाइनलिस्ट, फिनाले से कुछ देर पहले इस वजह से बाहर हो गए ये 2 कंटेस्टेंट

दूसरी ओर, राखी सावंत ने भी मेकर्स द्वारा 14 लाख रुपए लेकर खुद को इस रेस से बाहर कर लिया। इसके साथ ही वो भी ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गईं। इन दोनों के बाहर जाने के बाद  बिग बॉस 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट में राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली बचे थे। लेकिन बाद में निक्की और राहुल भी बाहर हो गए और फाइनली जीत का खिताब रुबीना के सिर बंधा।  

26

जब से ये खबर वायरल हुई है, कई फैन्स का दिल टूट गया है। कोई भी अली गोनी को एविक्ट होता हुआ नहीं देख रहा था। वहीं राखी का भी ट्रॉफी को छोड़ मेकर्स की डील मानना कई लोगों को हैरान कर गया है। निक्की तंबोली का इस रेस में आगे निकल टॉप-3 में जगह बनाना कई लोगों को समझ नहीं आ रहा था।
 

36

अली गोनी और राखी सावंत बिग बॉस 14 के विनर की रेस से बाहर हो गए और ये अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट था। दो मजबूत कंटेस्टेंट का यूं गेम से बाहर होना हैरान तो करता है लेकिन इसने विनर की रेस को और ज्यादा रोमांचक भी बना दिया था।
 

46

वैसे राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक को लेकर तो पहले से कहा जा रहा था कि वे टॉप 3 में जगह बना लेंगे, लेकिन निक्की तंबोली को लेकर लोगो में ज्यादा एक्साइटमेंट नहीं था। उन्होंने शो में वापसी जरूर की थी, लेकिन उन पर लगातार सवाल खड़े किए गए।

56

बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के दिन राखी सावंत की मुलाकात रितेश से हुई। राखी सावंत शो में कई बार रितेश का नाम लेती नजर आई हैं। बता दें कि राखी सावंत ने दावा किया है कि रितेश नाम के शख्स से उनकी शादी हुई है। हालांकि अब तक एक बार भी किसी ने राखी के पति की शक्ल नहीं देखी है। ऐसे में सलमान खान शो में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को ले आए। इस पर राखी का रिएक्शन देखने लायक था। 

66

इससे पहले अली गोनी और जैस्मिन भसीन का रोमांटिक डांस भी फैंस को देखने को मिला। वहीं फिनाले के दिन भी शो में रुबीना और राहुल के बीच एक बार फिर से तकरार देखने को मिली। हालांकि ये तकरार डांस परफॉर्मेंस के जरिए दिखी। शो के बाकी कंटे्सेटंट्स भी बिग बॉस के मंच पर परफॉर्म करते दिखाई दिए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos