राहुल महाजन की धोती फाड़ने पर राखी सावंत पर भड़के अली गोनी, कहा, 'ये औरत के साथ हो तो?'

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में राखी सावंत हर दिन लाइम लाइट में रहने के लिए दर्शकों को किसी ना किसी तरीके से एंटरटेन करती रहती हैं। ऐसे अब में उनके अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि राखी भूत के गेटअप में नजर आ रही हैं और मजाक-मस्ती में राहुल महाजन की धोती को फाड़ देती हैं, जिसके बाद कंटेस्टेंट अली गोनी एक्ट्रेस पर भड़क जाते हैं और खरी-खोटी सुना देते हैं। बदला लेने के लिए सभी को परेशान करती हैं राखी...

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2020 9:35 AM IST / Updated: Dec 30 2020, 03:18 PM IST
16
राहुल महाजन की धोती फाड़ने पर राखी सावंत पर भड़के अली गोनी, कहा, 'ये औरत के साथ हो तो?'

दरअसल, मंगलवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि राखी चोटिल हो गई थीं। उन्हें नाक में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो बहुत रोई थीं। उन्होंने डायनिंग टेबल पर अपना सिर पटक-पटक कर मारा। सभी ने राखी को शांत कराया।

26

जैस्मिन भसीन ने गुस्से में उन्हें डक का फेस पहना दिया था, जिससे राखी की नाक में चोट लगी थी। इसके बाद बिग बॉस ने जैस्मिन की कड़ी निंदा की थी, लेकिन अब राखी पर बदले का भूत सवार होने वाला है। 

36

वो बदला लेने के लिए सभी को परेशान कर रही हैं। इसी दौरान राखी राहुल महाजन की धोती भी फाड़ देती हैं, जिसके बाद अली गोनी इस मुद्दे को उठाते हैं। वो काफी गुस्सा करते हैं।

46

शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रोमो में वो चिल्ला रही हैं और कह रही हैं कि वो जैस्मिन को कैप्टन नहीं बनने देंगी और वो सभी को परेशान करना शुरू कर देती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस राहुल की धोती फाड़ देती हैं, जिससे सभी शॉक्ड रह जाते हैं। सभी राखी को ऐसा ना करने के लिए कहते हैं। 

56

वहीं, अली गोनी इस पर ऑब्जेक्शन उठाते हैं और कहते हैं कि इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अली बोलते हैं कि 'ये किसी औरत के साथ हो तो चलेगा क्या? ये टास्क नहीं होगा।'

66

अब देखना होगा कि टास्क पूरा होता है या बिग बॉस कोई स्ट्रिक्ट डिसिजन लेते हैं। वैसे, अगर देखा जाए तो ऐसा पहले के एपिसोड्स में कभी नहीं देखने के लिए मिला था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos