बिग बॉस 14: बिग बॉस के घर से बेघर हुए छोटी बहू के पति तो फूट-फूटकर रोई टीवी की दोनों बहुएं

Published : Feb 10, 2021, 12:02 PM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में मंगलवार का एपिसोड दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग रहा। इस एपिसोड में टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को घर से बेघर कर दिया गया है। इसके बाद केवल रुबीना ही नहीं बल्कि गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी भी फूट-फूटकर रोईं। वहीं, शो के शुरुआत में अली गोनी जैस्मीन भसीन को समझाते दिखाई दिए कि वो शो में अभी कुछ नेगेटिविटी ना लाएं। रुबीना और जैस्मीन के बीच अली ने बातें क्लीयर की। सपोटर्स ने अभ‍िनव को किया एव‍िक्ट...  

PREV
17
बिग बॉस 14: बिग बॉस के घर से बेघर हुए छोटी बहू के पति तो फूट-फूटकर रोई टीवी की दोनों बहुएं

दरअसल, बिग बॉस के घर में आए सपोटर्स को कहते हैं कि वो उस कंटेस्टेंट का नाम लें, जिन्होंने उनके मताबिक घर में सबसे कम योगदान दिया है। इसमें राहुल महाजन देवोलीना का, ज्योतिका दिलैक देवोलीना का, जैस्मीन अभ‍िनव का, जान अभ‍िनव का, तोषी निक्की का और विंदू अभ‍िनव का नाम लेते हैं। 
 

27

क्वारनटीन में रह रहे पारस छाबड़ा राहुल वैद्य का नाम लेते हैं। सपोटर्स के वोट्स के अनुसार अभ‍िनव शुक्ला घर से बेघर हो जाते हैं।
 

37

पति अभिनव के एविक्शन की घोषणा सुन रुबीना फूट-फूटकर रोती हैं। वहीं, देवोलीना भट्टाचार्जी भी इमोशनल हो जाती हैं। देवो अभिनव से कहती हैं कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं। 
 

47

सभी घरवाले अभ‍िनव को खुशी-खुशी विदा करते हैं। अभ‍िनव, रुबीना को समझाते हैं कि वो इन 11 दिनों में और भी मजबूती से खेलें और ट्रॉफी जीतकर आएं। अली ने भी रुबीना को बहन की तरह सपोर्ट किया।
 

57

इसके अलावा शो में अली गोनी जैस्मीन को समझाते हैं कि रुबीना के साथ उनकी जो भी दिक्कत है, उसे यहां शो में इस वक्त ना बीच में लाएं। 
 

67

रुबीना जैस्मीन से कहती हैं कि जब वो घर में अली को सपोर्ट करने आईं तो उन्हें बहुत अच्छा लगा, लेकिन शायद जैस्मीन में वो खुशी नहीं दिखी। 
 

77

इस पर जैस्मीन कहती हैं कि शो से निकलने के बाद इधर-उधर से कई सवाल किए जाते हैं, जिससे बुरा लगता है। जैस्मीन ने यह भी कहा कि उनके दिल में रुबीना के लिए कोई श‍िकायत नहीं है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories