दरअसल, बिग बॉस के घर में आए सपोटर्स को कहते हैं कि वो उस कंटेस्टेंट का नाम लें, जिन्होंने उनके मताबिक घर में सबसे कम योगदान दिया है। इसमें राहुल महाजन देवोलीना का, ज्योतिका दिलैक देवोलीना का, जैस्मीन अभिनव का, जान अभिनव का, तोषी निक्की का और विंदू अभिनव का नाम लेते हैं।