अर्शी खान ने बाथरुम साफ करने के बदले रखी ये शर्त तो राखी बोलीं-'तेरी लाश का कफन मिलेगा'

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 14 में हर सीजन की तरह ही कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। सीजन 14 में सभी कंटेस्टेंट्स राखी सावंत के खिलाफ हैं। वो इन दिनों घर की कैप्टेन हैं और सभी की नींद हराम कर रखी है। नई कैप्टेन होने के नाते राखी ने सभी को काम बांटा। इस दौरान उन्होंने अर्शी खान को बाथरुम साफ करने के लिए कहा तो उन्होंने साफ तौर से मना कर दिया। कुछ देर बाद अर्शी ने शर्त रखी की वो बाथरूम तब साफ करेंगी जब वो वादा करेंगी कि बीबी मॉल से एक्ट्रेस अर्शी के लिए कुछ लेकर आएंगी। राखी ने दिया ऐसा जवाब शॉक्ड रह गई अर्शी...

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 3:27 AM IST
17
अर्शी खान ने बाथरुम साफ करने के बदले रखी ये शर्त तो राखी बोलीं-'तेरी लाश का कफन मिलेगा'

अर्शी खान की इस शर्त को सुनने के बाद राखी ने फौरन जवाब दिया और उनका जवाब सुन वो शॉक्ड रह गईं। राखी ने कहा, 'तेरी लाश का कफन मिलेगा।' अर्शी उनकी इस बात को सुनने के बाद काफी शॉक्ड हुईं। 
 

27

इसके बाद अर्शी खान ने भी राखी को जवाब दिया कि अगर वो ऐसे ही लगातार कहती रहेंगी तो उनके परिवार वाले आकर उनको थप्पड़ मारेंगे। वहीं, अली गोनी ने अर्शी का पक्ष लेते हुए कहा कि राखी के इस बयान से ऑडियंश को गलत मैसेज जा रहा है। 

37

अर्शी खान ने सलमान खान से अपील की कि वो राखी सावंत के इस व्यवहार को देखें और फिर ऐसा ना कहें कि हम उनको टारगेट कर रहे हैं। राखी सावंत ने कहा कि ये शब्द अर्शी के ही उन्होंने कहे हैं। 

47

राखी कहती हैं कि इससे पहले अर्शी ने उन्हें कहा था कि 'हर्ट अटैक आके तू मर जाए, तेरी कबर खोद रखी है।' इसके बाद बहस से परे राखी ने एक बार फिर से अर्शी को बाथरुम साफ करने के लिए टोका और कहा कि 'चल बाथरुम साफ कर।'

57

इसके अलावा राखी सावंत इन दिनों शो में टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना दिलैक के पति अभिनल शुक्ला पर भी डोरे डालने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि उन्होंने अभिनव के नाम का सिंगर लगाया है। 

67

हालांकि, शो में एक बार राखी को ये कहते हुए सुना गया था कि वो रुबीना और अभिनव को अलग नहीं करना चाहती हैं। हां, उन्हें अभिनव अच्छे जरूर लगते हैं। 

77

राखी ने रुबीना से एक बार कहा था कि क्या वो उनके पति को उनसे छीन सकती हैं? एक्ट्रेस ने उनसे ये बातें उन्हें चिढ़ाने के लिए कही थी। बाद में उन्होंने कबूला था कि उन्हें इन्हें अलग करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos