सलमान खान के विवादित शो में अब ओछी हरकतों पर उतर आए कंटेस्टेंट्स, निक्की ने इन्हें कहा घटिया औरत

Published : Jan 13, 2021, 04:37 PM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) वैसे इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन तो खूब कर रही है, साथ ही घर में रहने वालों के बीच लड़ाई-झगड़े और आपसी तना-तनी भी देखने मिल रही है। कंटेस्टेंट्स के बीच अब तू-तू-मैं-मैं ज्यादा देखने को मिल रही है।  इतना ही नहीं अब शो के कंटेस्टेंट्स ओछी हरकतों पर उतर आए है। हाल ही में एजाज खान और अभिनव शुक्ला में तना-तनी देखी गई थी और निक्की तंबोली (nikki tamboli) और सोनाली फोगाट (sonali phogat) के बीच जमकर झगड़ा हो गया है। इतना ही नहीं बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि निक्की ने सोनाली को घटिया औरत तक कह दिया। 

PREV
18
सलमान खान के विवादित शो में अब ओछी हरकतों पर उतर आए कंटेस्टेंट्स, निक्की ने इन्हें कहा घटिया औरत

हाल ही में निक्की और सोनाली के बीच खाने की प्लेट को लेकर तीखी बहस हुई। इस बहस के दौरान निक्की ने सोनाली को घटिया औरत कहा। निक्की का ऐसा कहना घरवालों को भी अच्छा नहीं लगा।

28

दरअसल, निक्की ने अपनी खाने की प्लेट को बेडरूम में रखा था और सोनाली इसे उठाकर किचन में रखने के लिए कह रही थीं। लेकिन निक्की ने कहा कि वह पहले अपना मेकअप हटाएंगी उसके बाद यहां से खाने की प्लेट हटाएंगी।

38

इस बात को लेकर निक्की अचानक से सोनाली पर चिल्लाे लगी। इसके बाद निक्की और सोनाली में तीखी बहस हुई। गुस्से में निक्की ने कहा कि सोनाली को वीकेंड का वार एपिसोड में भाव नहीं मिला है।

48

निक्की की हरकत देख सोनाली के करीबी दोस्त सुधीर सांगवान ने उनपर निशाना साधा। निक्की के सोनाली को घटिया औरत कहने की सुधीर ने कहा कि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं हैं क्योंकि निक्की जब अपने घर पर होती हैं, तो अपने पेरेंट्स से भी ऐसे ही बात करती हैं।
 

58

सुधीर ने कहा- अगर निक्की किसी महिला की इज्जत नहीं कर सकती तो कम से कम उम्र का लिहाज तो रख ही सकती है। सोनाली, निक्की से उम्र में बड़ी हैं। उनके पास निक्की से ज्यादा अनुभव है। उसे लोगों से बात करने की तमीज नहीं है। पता नहीं उसके घरवालों ने कोई संस्कार दिए हैं या नहीं दिए। 

68

आपको बता दें कि सोनाली बिग बॉस में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे कर चुकी है। अब उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा एक नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में  बड़ा बदलाव लेकर एक शख्स आया था। 

78

सोनाली ने कहा कि उनके पति की मौत के बाद उनकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स आया था, जिनके साथ उन्होंने अपनी सारी जिंदगी बिताने का फैसला किया था। यह दो साल पुरानी बात है, जब पति की मौत के बाद वे पूरी तरह टूट चुकी थीं और उन्हें किसी के सहारे की जरूरत थी। लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। 

88

सोनाली ने इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ने की वजह खुद को बताया। शो में सोनाली की दोस्ती राहुल वैद्य और ऐली गोनी के साथ काफी अच्छी हो गई है। बता दें कि सोनाली इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। घर में बने रहने के लिए वे कई सारे हथकंडे अपना रही हैं।

Recommended Stories