ज्योतिका दिलैक ने कहा कि 'राखी सावंत को लगता है कि किसी के ट्राउजर का नाड़ा खींचना बहुत ही कैजुअल है और ये उनके लिए एंटरटेनिंग है, लेकिन हर व्यक्ति अलग होता है, जो चीज किसी एक व्यक्ति को नॉर्मल लग रही है, वही चीज, जरूरी नहीं कि दूसरे व्यक्ति को भी नॉर्मल लगे।'