बता दें, राहुल वैद्य ने जब अभिनव शुक्ला के लिए 'नल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया था तो ज्योतिका ने उनके खिलाप ट्वीट किए थे। राहुल के घर से बाहर जाने के बाद भी ज्योतिका का ट्वीट चर्चा में था। इसमें उन्होंने लिखा था कि पप्पू को मम्मी की याद आई गई तो घर से भाग गया। दूसरों को किस मुंह से नल्ला बुलाता है।