Published : Jan 30, 2022, 03:51 PM ISTUpdated : Jan 30, 2022, 03:57 PM IST
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फिनाले तक पहुंच गया है। आज यानी रविवार 30 जनवरी को इस सीजन का विनर सामने आ जाएगा। फिलाने इवेंट रात 8 बजे से शुरू होगा। इवेंट में बिग बॉस के कई पुराने कंटेस्टेंट्स परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। इस बार के शो में अन्य शोज की तरह ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौच देखने और सुनने को मिली। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। बिग बॉस की ट्रॉफी इस बार कौन अपने साथ ले जाएगा और किसे मिलेगी 50 लाख रुपए की रकम, ये देर रात ही पता चल पाएगा। वैसे आपको बता दें कि पहले सीजन से लेकर अब तक विनर की प्राइज मनी में काफी चेंज देखने को मिला। बता दें कि ये प्राइज मनी वक्त के साथ-साथ घटती-बढ़ती गई। नीचे पढ़ें बिग बॉस के अब तक के विनर को कितनी-कितनी प्राइज मनी मिली...
आपको बात दें कि बिज बॉस के 5 सीजन तक तो प्राइज मनी के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए गए। लेकिन इसमें कटौती कर दी गई। सीजन 6 से इस प्राइज को आधा कर दिया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि सीजन 12 की विनर रही दीपिका कक्कड़ को सबसे कम प्राइज मनी मिली।
212
आपको बता दें कि बिग बॉस के पहले सीजन के विनर राहुल रॉय (Rahul Roy) रहे थे। उन्हें इनाम के तौर पर ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली थी। ये सीजन काफी हिट रहा था। राहुल फिलहाल लाइमलाइट से दूर है।
312
बिग बॉस के सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशक (Ashutosh Kaushik) रहे थे। आशुतोष को भी ग करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर ट्रॉफी के साथ मिले थे। हालांकि, इस सीजन के बाद से आशुतोष एकदम गायब ही हो गए।
412
दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने बिग बॉस 3 में 1 करोड़ रुपए जीते थे। ये सीजन भी काफी पॉपुलर रहा है। आपको बता दें कि विंदू कभी-कभार फिल्मों में नजर आ जाते हैं।
512
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 4 की विनर रहीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को भी ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपए मिले थे। श्वेता ने इस सीजन में खूब लाइमलाइट बंटोरी थी। फिलहाल, श्वेता अपनी वेब सीरीज शो स्टॉपर के प्रमोशन में बिजी है।
612
बिग बॉस 5 की विनर रहीं टीवी एक्ट्रेस जूबी परमार ( Juhi Parmar) रही थी। जूही को भी इनाम के तौर पर ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपए मिले थे। आपको बता दें कि फिलहाल जूही किसी भी शो नजर नहीं आ ही है।
712
आपको बता दें कि बिग बॉस 5 तक विनिंग मनी 1 करोड़ रुपए रहा, लेकिन इसके बाद मेकर्स ने प्राइज मनी घटाकर आधा कर दिया। बिग बॉस 6 विनर रही उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को 50 लाख की प्राइज मनी मिली थी।
812
बिग बॉस 7 और 8 के विनर रहे गौहर खान (Gauahar Khan) और गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) को भी 50-50 लाख की प्राइज मनी मिली थी। गौहर-गौतम कभी-कभीर फिल्मों में नजर आ जाते हैं।
912
इसी तरह बिग बॉस 9 और 10 के विनर्स यानी प्रिंस नरूला (Prince Narula) और मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) को भी इनाम के तौर ट्रॉफी के साथ 50-50 लाख रुपए मिले थे।
1012
बिग बॉस के सीजन 11 की प्राइज मनी में फिर से कटौती की गई। इस सीजन की विनर रही शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को 44 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिले थे।
1112
बिग बॉस 12 की विनर रही दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को सबसे कम प्राइज नहीं मिली। दीपिका को मजह 30 लाख रुपए ही मिले थे। तो वहीं सीजन 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को बढ़ाकर प्राइज मनी दी गई थी। उन्हें 40 लाख रुपए दिए गए थे।
1212
बिग बॉस के 14वें सीजन में फिर मेकर्स ने प्राइज मनी कम कर दी। इस शो की विनर रही रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को 36 लाख रुपए ही मिले थे। इस शो रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ शामिल हुई थी।