उस पति के साथ बिग बॉस में आना चाहती हैं राखी सावंत, जिसकी अब तक किसी ने शक्ल तक नहीं देखी

मुंबई। बॉलीवुड में 'ड्रामा क्वीन' (Drama Queen) के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना चाहती हैं। हालांकि, इस बार राखी शो में अपने उस पति के साथ एंट्री लेना चाहती हैं, जिसकी अब तक किसी ने भी शक्ल नहीं देखी है। यहां तक कि खुद राखी सावंत ने भी उसे देखा हो, इस पर भी यकीन कर पाना मुश्किल है। बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस के सीजन फर्स्ट में थर्ड रनर-अप बनी थीं। इसके बाद वो 14वें सीजन में भी इस शो में नजर आ चुकी हैं। दुनिया अब भी सकते में कि राखी सावंत का कोई पति भी है.. 

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2021 2:08 PM IST
19
उस पति के साथ बिग बॉस में आना चाहती हैं राखी सावंत, जिसकी अब तक किसी ने शक्ल तक नहीं देखी

एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा कि वो 'बिग बॉस' के 15वें सीजन में जाना चाहती हैं। राखी के मुताबिक, अब तक मुझे सिर्फ वाइल्ड कार्ड एंट्री या गेस्ट के तौर पर ही इस शो में बुलाया गया है। लेकिन अब मैं चाहती हूं कि मुझे परमानेंट कंटेस्टेंट के तौर पर मौका दिया जाना चाहिए। 

29

इतना ही नहीं, राखी सावंत ने ये भी कहा कि अगर बिग बॉस में मुझे मेरे पति रितेश के साथ जाने का मौका मिले तो इससे ज्यादा खुशी की बात मेरे लिए नहीं होगी। हालांकि, दुनिया अब भी सकते में ही है कि वाकई में राखी सावंत का रितेश नाम को कोई पति है भी या नहीं।

39

हालांकि, अपने पति रितेश को लेकर राखी सावंत का कहना है कि मेरे पति को ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। इसलिए लोगों ने उन्हें अब तक नहीं देखा है। लेकिन अगर उन्हें बिग बॉस के घर में आने का ऑफर मिला तो वो इसे जरूर एक्सेप्ट कर लेंगे। 
 

49

बता दें कि राखी सावंत ने 2019 में शादी करने का दावा किया था। इसके साथ ही उन्होंने मांग में सिंदूर और हाथों में मेहंदी लगाए हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं। हालांकि, इन तस्वीरों में उनके पति कहीं नजर नहीं आए थे। इस सस्पेंस वाली शादी के बाद जून, 2021 में राखी का कहना था कि वो अब मां बनना चाहती हैं।

59

एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा- औरतें अपने पीरियड्स की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करती हैं। कई बार उन्हें कंसीव करने में बड़ी तकलीफ होती है। एक निश्चित उम्र के बाद आपके लिए मां बनना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उन्हें अपने एग्स फ्रीज करवाने चाहिए। 

69

राखी ने कहा था कि मैं अब मां बनना चाहती हूं। अब वक्त आ गया है। मैंने अपने एग्स फ्रीज करा रखे हैं। अगर मेरे पति आते हैं तो अच्छा है वरना भविष्य में मुझे कोई तो फैसला लेना ही पड़ेगा। बता दें कि 2019 में शादी का दावा करने के बाद से ही अब तक किसी ने भी राखी सावंत के पति की शक्ल नहीं देखी है। 

79

शादी का दावा करने के बाद राखी ने खुलासा करते हुए बताया था कि उनके पति का नाम रितेश है। राखी ने बताया था कि उनके पति रितेश NRI हैं। वे मीडिया में अपना चेहरा इसलिए नहीं दिखाना चाहते, क्योंकि वे विदेश में किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं। अपनी पहचान बताना उनके प्रोफेशन के लिए सही नहीं है। 

89

राखी ने बिग बॉस में अपने पति रितेश को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए थे। उन्होंने बताया था कि वे शादी के बाद से रितेश से अब तक नहीं मिली हैं। राखी ने रितेश पर उन्हें धोखा देने और पहले से बच्चे और शादीशुदा होने की बात छिपाने का भी आरोप लगाया था।

99

राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में अपने पति की बात छेड़ी थी। राखी ने कहा था- ओ मेरे पतिदेव! जाओ तुम्हें तलाक देना है तो दे दो। हम नहीं डरते तुमसे। राखी सावंत ने कहा था- डेढ़ साल हो गए वो अब तक नहीं आया। मैंने उसे तीन बार बुलाया, वो आया ही नहीं शादी करने। 4 बार मेहंदी लगाई, आया ही नहीं। मेरे दिल में घंटी बजी ही नहीं हसबैंड के लिए।

 

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज

ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos