BIGG BOSS के घर में जब कुत्ते-बिल्ली की तरह आपस में भिड़ी ये 10 जोड़ियां, झगड़ने में ये शख्स रहा TOP पर

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) सीजन 16 के साथ लौट रहा है। शो से जुड़ा नया और पहला प्रोमो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें सलमान डैशिंग लुक में नजर आ रहे है। उन्होंने बताया कि इस बार शो में वो होगा जो 15 सालों में कभी नहीं हुआ। प्रोमो देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड है। आपको बता दें कि शो अक्टूबर के पहले सप्ताह में ऑनएयर हो सकता है। इस बार बिग बॉस के घर में क्या-क्या होने वाला है, ये देखना काफी मजेदार होगा। वैसे, तो हर बार इस शो कंटेस्टेंट्स कुछ और करें या न करें लेकिन आपस में कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ते जरूर है। बिग बॉस का ऐसा कोई सीजन नहीं रहा जहां प्रतिभागी आपस में झगड़े न हो। आज आपको कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने आपस में भिड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नीचे पढ़ें बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों के बीच होने वाली बिग फाइट के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2022 4:59 PM IST
111
BIGG BOSS के घर में जब कुत्ते-बिल्ली की तरह आपस में भिड़ी ये 10 जोड़ियां, झगड़ने में ये शख्स रहा TOP पर

वैसे, आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में लड़ाई होना कोई नई बात नहीं है। विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, अभिजीत बिचकुले जैसे कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर को कई बार अखाड़ा बना चुके हैं।

211

बिग बॉस 14 में रुबीना दिलाइक और कविता कौशिक के बीच भी जमकर झगड़ा और बहसबाजी हुई थी। दोनों सरेआम एक-दूसरे पर किचड़ उछालती नजर आई थी। इसके बाद कविता को आउट कर दिया गया था।

311

बिग बॉस के घर में झगड़ने के मामले में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सबसे टॉप पर रहा है। बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ और रश्मि देसाई ने वापस में भिड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि दोनों एक-दूसरे से झगड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। एक बार रश्मि का पारा इतना चढ़ गया था कि उन्होंने सिद्धार्थ पर गर्म चाय तक फेंक दी थी। इतना ही नहीं दोनों कई बार होस्ट सलमान खान के सामने भी लड़ने लगते थे। आपको बता दें कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है।

411

बिग बॉस 15 के घर में तो हद ही हो गई थी। घर के अंदर अभिजीत बिचकुले ने देवोलीना भट्टाचार्जी को किस करने तक की धमकी दे दी थी। फिर क्या था देवोलीना अपना आपा खो बैठी और उन्होंने अभिजीत को सबके सामने खूब जलील किया। दोनों के झगड़े के बीच सलमान खान आए और दोनों को फटकारा था।

511

बिग बॉस के सीजन 11 में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच खूब टसल देखने को मिली। घर के अंदर विकास, शिल्पा के पीछे हाथ धोकर पड़ गए और उनका जीना मुश्किल कर दिया था। शिल्पा भी कहां पीछे रहने वाली थी उन्होंने विकास से दो-दो हाथ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शिल्पा से डरकर विकास शो तक छोड़कर भाग गए थे। हालांकि, आपसी झगड़े की वजह से सलमान खान ने भी दोनों को खूब फटकार लगाई थी।

611

बिग बॉस सीजन 7 में वीजे एंडी और कुशाल टंडन में खूब लड़ाई हुई। एक बार गुस्से में एंडी ने गौहर खान पर अश्लील कमेंट कर दिया था, जिसके बाद कुशल का पारा ऐसा गर्म हुआ कि वो एंडी पर चढ़ बैठे। इतना ही नहीं इस दौरान कुशल ने एंडी पर हाथ तक उठा दिया था। कुशल की इस हरकत के बाद उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था।

711

राखी सावंत और करिश्मा शाह दोनों के लिए फेमस है कि झगड़ा किए बिना तो रह ही नहीं सकती है। दोनों को शो में कई बार वाइल्ड कार्ड मिल चुकी है। एक बार तो करिश्मा की वजह से पूरे घरवाले राखी के खिलाफ हो गए थे। दोनों को ही घर के अंदर कुत्ते-बिल्लियों की तरह कई बार देखा जा चुका है।

811

झगड़ा करने में डॉली बिंद्रा का कोई सानी नहीं। बिग बॉस सीजन 4 में डॉली और मनोज तिवारी की लड़ाई आज भी लोग याद करते है। डॉली का एक डायलॉग बाप पर मत जाना आज भी लोग भूले नहीं है। एक बार मनोज तिवारी ने डॉली के पिता पर कमेंट कर दिया था, फिर क्या था उन्होंने घर के अंदर वो हंगामा किया कि बिग बॉस और सलमान खान दोनों को उनपर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी। 

911

इमाम सिद्धिकी और उर्वशी ढोलकिया के बीच बिग बॉस 6 के घर जबरदस्त टसल देखने को मिली थी। दरअसल, उर्वशी , इमाम की हरकतों से बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी। इसके बाद उन्होंने हर पल इमाम को टारगेट करना शुरू कर दिया था। फिर इमाम कहां चुप बैठने वालों में से थे, उन्होंने भी उर्वशी की पर्सनल लाइफ पर अश्लील कमेंट करने शुरू किए। निजी जिंदगी पर भद्दे कमेंट्स सुनने के बाद उर्वशी इतना ज्यादा बौखला गई कि उन्होंने इमाम को घर से बाहर निकालकर ही दम लिया। 

1011

झगड़ा करने में पायल रोहतगी और संभावना सेठ भी कभी पीछे नहीं रही। दोनों ही बिग बॉस के सीजन 2 में थी। दोनों को अक्सर घर के अंदर छोटी-छोटी बातों पर हंगामा करते और झगड़ते देखा गया था।

1111

बिग बॉस 3 में कमाल आर खान जो हंगामा मचाया था उसे दर्शक आज भी याद करते है। घर में केआरके अपना दबाव बनाने की कोशिश करते दिखे थे। उन्होंने अपना रौब झाड़ने के लिए एक बार रोहित वर्मा पर पानी बोतल तक फेंक दी थी। केआरके की इस जलील हरकत के बाद बिग बॉस ने उनको घर से बेघर कर दिया था। 

 

ये भी पढ़ें
SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये दोनों

KGF 2 को पछाड़ने में निकला Brahmastra का दम, ऋतिक-सलमान से भी दौड़ में आगे नहीं निकले रणबीर कपूर

चमचमाती लाल साड़ी में 'अनुपमा' ने लूटी महफिल, बहू-बेटी और बेटों संग एक फ्रेम में दिखे मिथुन चक्रवर्ती

SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब

Sexy फिगर दिखाने सारा अली खान ने पहनी बदन से चिपकी ड्रेस, सैफ की बेटी के हॉट लुक पर लट्टू सभी

अरबाज खान गर्लफ्रेंड का SEXY लुक देख इंटरनेट पर मचा गदर, प्रिटेंड बिकिनी में दिखाया हॉट फिगर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos