रियलिटी शो की चर्चा और दीवानगी इस नए सेशन के लिए भी जारी है। टेलीविजन जगत में, जब बिग बॉस के बारे में बात की जाती है, तो सब कुछ थम सा जाता है। दर्शकों ने पहले ही सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो में अपना इंटरेस्ट दिखाया है। इसके टीज़र में होस्ट और कुछ कंटेस्टेंट को दिखाया गया है। शो के हालिया प्रोमो के मुताबिकर, रैपर एमसी स्टेन शो में श्योर नाम हैं।