ये हैं Bigg Boss 16 के 14 कंटेस्टेंट, कोई ऑटो ड्राइवर की बेटी तो कोई इसी रियलिटी शो का विजेता

Published : Oct 01, 2022, 02:29 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के प्रीमियर से पहले ही इसके कंटेस्टेंट कि एक लिस्ट सामने आ गई है। ये 14 कंटेस्टेंट हैं, जो 'बिग बॉस' के घर जाकर डर्टी गेम खेलने वाले हैं। इनमें कोई TV की पॉपुलर अदाकारा है, कोई किसी अन्य रियलिटी शो का विजेता है, कोई विवादित फिल्म डायरेक्टर है, कोई सोशल मीडिया स्टार है तो कोई 'बिग बॉस' के अन्य वर्जन का विजेता है। आइए आपको दिखाते हैं कौन हैं वो 14 कंटेस्टेंट, जो बिग बॉस के घर में धमाल मचाने को तैयार हैं...

PREV
114
ये हैं Bigg Boss 16 के 14 कंटेस्टेंट, कोई ऑटो ड्राइवर की बेटी तो कोई इसी रियलिटी शो का विजेता

डायरेक्टर फराह खान के भाई और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे साजिद खान इस बार 'बिग बॉस' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। वे उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, जब उन पर #MeToo कैंपेन के दौरान सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगे थे।

214

टीवी शो 'उतरन' में इच्छा का रोल कर घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस टीना दत्ता 'बिग बॉस' के घर में पहुंचकर पैंतरेबाजी आजमाती नजर आएंगी।

314

टीवी अभिनेता और 'MTV रोडीज', 'नच बलिए 4' जैसे कई रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए शालीन भनोट 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

414

भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा 'बिग बॉस' के घर में अपनी अदाओं का जलवा दिखाने आ रही हैं। उन्हें पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो 'तुमसा कोई प्यारा' में देखा जा चुका है।

514

'छोटी सरदारनी' जैसे सीरियल्स में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस निमृत कौर अहलुवालिया 'बिग बॉस 16' में पार्टिसिपेट कर रही हैं। दिल्ली की रहने वाली निमृत ग्रैजुएट हैं और ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं।

614

2020 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली माया सिंह 'बिग बॉस 16' में अपपनी ख़ूबसूरती का जादू बिखेरने आ रही हैं। वे एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की बेटी हैं और विपरीत परिस्थितियों में भी मिस इंडिया का खिताब जीत सबको प्राउड फील करा चुकी हैं।

714

टीवी सीरियल 'उदारियां' में फ़तेह की भूमिका निभा चुके अभिनेता अंकिता गुप्ता सलमान खान के शो में दिखाई देंगे। उन्होंने हाल ही में लीप आ जाने की वजह से 'उदारियां' छोड़ा है।

814

कई फिल्मों, टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज में नजर आईं एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट बन रही हैं। उन्हें पिछली बार 'उदारियां' में देखा गया था।

914

'इमली' जैसे सीरियल्स में नजर आईं एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान 'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के लिए 'इमली' छोड़ा था।

1014

पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' में मुक्ता का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस श्रीजिता डे सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं। उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'अन्नू की हो गई वाह भाई वाह' और 'नजर' जैसे शोज में भी काम किया है। वे श्रद्धा कपूर के साथ 'लव का द एंड' में काम कर चुकी हैं।

1114

सोशल मीडिया स्टार और राजस्थानी-हरियाणवी गानों के लिए पॉपुलर गौरी नागौरी 'बिग बॉस 16' में हाउसमेट बनकर आ रही हैं। वे मूलरूप से राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं।

1214

'बिग बॉस' के मराठी वर्जन के दूसरे सीजन के विजेता शिव ठाकरे सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। पिछली बार उन्हें 'रोडीज' में देखा गया था।

1314

टीवी पर 'साथिया 2' और 'नामकरण' जैसे सीरियल्स में नजर आए अभिनेता और मॉडल गौतम विज 'बिग बॉस 16' में माइंड गेम खेलते नजर आएंगे।

1414

सलमान खान के शो में इस बार दुनिया के सबसे छोटे सिंगर के रूप में मशहूर अब्दु रोजिक कंटेस्टेंट बनकर आ रहे हैं। वे तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और 'बिग बॉस 16' की लॉन्चिंग के दौरान खुद सलमान खान ने उन्हें पहले कंटेस्टेंट के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया था। 

और पढ़ें...

98 कैमरों से निगरानी, मौत के कुआं से होगा सामना, देखें Bigg Boss 16 के घर की 14 INSIDE PHOTOS

PS 1 Day 1 Collection: 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जानिए कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

Vikram Vedha First Day Collection: ऋतिक-सैफ की फिल्म ने उम्मीदों पर फेरा पानी, पहले दिन बस इतनी कमाई कर पाई

23 साल साथ रहे करीबी के निधन की खबर मिली तो इमोशनल हो गए सलमान खान, भावुक पोस्ट में लिखी दिल की बात

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories