पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' में मुक्ता का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस श्रीजिता डे सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं। उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'अन्नू की हो गई वाह भाई वाह' और 'नजर' जैसे शोज में भी काम किया है। वे श्रद्धा कपूर के साथ 'लव का द एंड' में काम कर चुकी हैं।