- Home
- Entertainment
- TV
- 98 कैमरों से निगरानी, मौत के कुआं से होगा सामना, देखें Bigg Boss 16 के घर की 14 INSIDE PHOTOS
98 कैमरों से निगरानी, मौत के कुआं से होगा सामना, देखें Bigg Boss 16 के घर की 14 INSIDE PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का 16वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा होगा और शो के नियम भी समझाए जाएंगे। लेकिन इससे पहले सीजन 16 के लिए 'बिग बॉस' के घर की इनसाइड तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे स्पष्ट है कि इस बार शो की थीम एक्वा नहीं, बल्कि सर्कस पर बेस्ड होगी। आइए आपको दिखाते हैं होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के शो के लिए तैयार किए गए सर्कस हाउस की इनसाइड तस्वीरें और बताते हैं कि इस बार शो में क्या-क्या खास होने वाला है...

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 13 कंटेस्टेंट्स को 105 दिन के लिए 'बिग बॉस' के घर में बंद किया जाएगा। इस घर की डिजाइन जाने-माने सेट डिजाइनर ओमंग कुमार ने तैयार की है।
ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ने 'बिग बॉस 16' की थीम के अनुसार पूरे घर को सर्कस में तब्दील कर दिया है।
'बिग बॉस' के इस घर को अंदर से देखने के बाद ऐसा महसूस होता है, जैसे कि आप किसी कॉमिक बुक के अंदर घुस गए हैं।
ओमंग कुमार ने एक-एक चीज़ का इतनी बारीकी से ध्यान रखा है कि घर के अंदर आने वालों को यह बिल्कुल सर्कस का अहसास कराता है।
डाइनिंग टेबल को कैरोसेल का आकार दिया गया है। बाथरूम में क्रेजी दर्पण नजर आ रहा है और जेल को मौत का कुआं की तरह डिजाइन किया गया है।
जिस तरह सर्कस के अंदर कई जानवर भी देखने को मिलते हैं, उसे ध्यान रखते हुए जगह-जगह जानवरों की कलाकृतियां रखी गई हैं।
घर के प्रवेश द्वार को जोकर के आकार में बनाया है, जो सबको हंसाता है। इसके अलावा घर के अंदर कुछ बदलाव किए गए हैं।
बिग बॉस के घर के किचन को इस बार बेडरूम के साथ शिफ्ट शिफ्ट कर दिया है, जिसका दरवाजा लिविंग एरिया में खुलता है।
मेकर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए ओमंग कुमार ने इस बार बेडरूम को चार हिस्सों में बांटा है, जो अक्सर कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान का कारण बनते हैं।
ओमंग कुमार ने बेडरूम के बारे में बताते हुए कहा, "घर में चार बेडरूम हैं, जिनकी थीम फायर, ब्लैक एंड व्हाइट, विंटेज और कार्ड्स है।"
हर सीजन की तरह इस बार भी घर में कप्तान को काफी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए एक सेपरेट रूम और पर्सनल जकूजी तैयार किया गया है।
एक बातचीत में सेट डिजाइनर ओमंग कुमार ने बताया कि घर में 98 कैमरे लगाए गए हैं। उनका कहना है कि कैमरों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
'बिग बॉस' के 16वें सीजन के इस घर के गार्डन एरिया में ऐसी कई जगहें बनाई गई हैं, जहां अकेले बैठकर चिल किया जा सकता है।
बकौल ओमंग कुमार, "यह घर बेहद खूबसूरत और कलरफुल है और इसमें काफी पागलपन देखा जा सकता है। हर चीज में सर्कस एलिमेंट देखने को मिलेगा और पूरा मेरे लालालैंड की तरह है।"
और पढ़ें...
23 साल साथ रहे करीबी के निधन की खबर मिली तो इमोशनल हो गए सलमान खान, भावुक पोस्ट में लिखी दिल की बात
बदनाम कहानियां: एक रात, फीस 10 करोड़ रुपए, आखिर क्या है ऐश्वर्या राय को बदनाम करने वाली यह कहानी?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।