Bigg Boss 16 : कौन हैं बिग बॉस हाउस के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट MC Stan, अल्ताफ शेख ने मचा दिया था बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss 16  Who is the most talked about contestant of Bigg Boss house ;  अवेटिड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' के इंतज़ारकी घड़ियां खत्म हो गई हैं। वहां इसमें पार्टीसिपेट कर रहे सेलेब्रिटी के बारे में लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है।  शो के चारों तरफ ज़ोरदार चर्चा के बीच, इसके कंटेस्टेंट में से एक एमसी स्टेन के बारे में भी काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस बार शो में कई कम चर्चित सेलेब्रिटी को भी मौका दिया गया है। सलमान खान के होस्टिंग वाले बिग बॉ सके घर में एंट्री करने वाले एमसी स्टेन कौन है, इनका क्या प्रोफेशन है, देखें वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं...

Rupesh Sahu | Published : Oct 1, 2022 2:46 PM IST
15
Bigg Boss 16 : कौन हैं बिग बॉस हाउस के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट MC Stan, अल्ताफ शेख ने मचा दिया था बवाल

'बिग बॉस 16' के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसकी एक झलक रैपर एमसी स्टेन के एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होने की पुष्टि की ओर इशारा करती है। इस वीडियो के कॉमेन्ट सेक्शन में रैपर के बारे में ढेर सारे मैसेज किए गए हैं। लेकिन एमसी स्टेन कौन है जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है? यहां वह सब कुछ है जो आपको सलमान खान के शो के कंफर्म कंटेस्टेंट के बारे में जानने की उत्सुकता है।

25

रियलिटी शो की चर्चा और दीवानगी इस नए सेशन के लिए भी जारी है। टेलीविजन जगत में, जब बिग बॉस  के बारे में बात की जाती है, तो सब कुछ थम सा जाता है। दर्शकों ने पहले ही सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो में अपना इंटरेस्ट दिखाया है। इसके टीज़र में होस्ट और कुछ कंटेस्टेंट को दिखाया गया है। शो के हालिया प्रोमो के मुताबिकर, रैपर एमसी स्टेन शो में श्योर नाम हैं।
 

35

एम सी स्टेन पुणे के एक रैपर हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में (स्कूली शिक्षा) कव्वाली गाना शुरू कर दिया था ।  एमसी स्टेन उर्फ ​​अल्ताफ शेख ( MC Stan aka Altaf Shaikh)  पुणे के सबसे काबिल कलाकार में शुमार किए जाते हैं।  वह ताड़ीवाला रोड के पड़ोस में पले-बढ़े हैं । बहुत ही मामूली फैमिली बैकग्रांउंड से आने वाले एमसी स्टेन ने कड़ी मेहनत और अपनी लगन से एक सफल रैपर बनने का  सफर तय किया है।  उनके YouTube चैनल पर 2.78 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

45

जब उन्होंने अपनी संगीत की ये यात्रा शुरू की तो उनके अब्बू-अम्मी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया, हालांकि बावजूद इसके रैपर ने  अपनी पूरी मेहनत और डेडीकेशन के साथ अपनी जगह बनाई। वह ग्लोबल स्पॉटिफाई एल्बम चार्ट ( Global Spotify Album charts) पर डेब्यू करने वाले अकेले इंडियन इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट बन गए। जिस युवा ने अपनी अब तक की लाइफ में अपनी दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद को संघर्षों के साथ झोंक दिया, उसे इसका अच्छा परिणाम भी मिला, उन्हें किसी भी भारतीय संगीतकार के लिए इंस्टाग्राम पर #1 एंगेजमेंट मिला।

55

एमसी स्टेन के रैप म्यूजिक करियर में एक गेम चेंजर सांग खुजा मत ( Khuja Mat) था, जिसे YouTube पर 35 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। रैपर का मानना ​​​​है कि अस्तागफिरुल्ला (Aastaghfirullah) सांग ने उनकी इमेज को बदल दिया। उन्हें अब बस्ती की हस्ती ( Basti Ka Hasti) के नाम से जाना जाता है । 

ये भी पढ़ें-
Bigg Boss विनर श्वेता तिवारी ने शर्ट की बटन खोलते दिखाई इरोटिक अदाएं,फैंस ने कहा- आप तो जवान होती
'तारक का उल्टा चश्मा' : उड़ी- उड़ी जा रहीं बबीता जी, मुनमुन दत्ता ने कहा- मुझ पर चढ़ा नवरात्रि का बुखार
Bigg Boss 16 : सलमान खान को अट्रेक्ट नहीं कर पाईं बॉबी डार्लिंग ! BB हाउस में नहीं मिली एंट्री
कपिल शर्मा का साथ छोड़ 'Bigg Boss 16' से जुड़े कृष्णा अभिषेक, बोले-बेहद एक्साइटेड हूं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos