बड़ा मांग टीका, नो जूलरी और यलो प्रिंटेड लहंगे में चिकसा सेरेमनी में सजी-धजी दिखीं गौहर खान

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 की विनर रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। वो क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी करने जा रही हैं। निकाह के चार दिन पहले उनके घर में गाजा सेलिब्रेशन रखा गया था। उन्होंने अपनी वेडिंग को गाजा नाम दिया है। इस पहले वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से जैद के साथ कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इस्टाग्राम पर शेयर की है। पहले दिन हुई चिकसा सेरेमनी...

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 3:25 AM IST
17
बड़ा मांग टीका, नो जूलरी और यलो प्रिंटेड लहंगे में चिकसा सेरेमनी में सजी-धजी दिखीं गौहर खान

गौहर और जैद की पहले दिन चिकसा सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसके बारे में गौहर और जैद ने एक ही कैप्शन के साथ फैंस को जानकारी दी। 

27

एक्ट्रेस ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इसमें उन्होंने बड़ा मांग टीका, नो जूलरी और यलो प्रिंटेड लहंगा पहना हुआ है, जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। तस्वीर में गौहर, जैद का हाथ थामे पोज देते नजर आ रही हैं। 
 

37

वहीं, अगर जैद की बात की जाए तो वो उन्होंने इस सेरेमनी में यलो कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा कैरी किया था। दोनों ही इस दौरान काफी सिंपल दिखे, लेकिन शादी की खुशी की चमक उनके चेहरे पर पहले कई गुना ज्यादा दिखी। 

47

गौहर और जैद ने कपल फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदुल्लिलाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा।' 

57

जैद और गौहर ने मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जर होटल में निकाह करने का फैसला किया है और जबकि प्री-वेडिंग शूट पुणे के जाधवगढ़ होटल में हुआ है। कोरोना महामारी और सरकारी गाइडलाइंस को देखते हुए इस शादी में गौहर और जैद के परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हो सकेंगे।  

67

गौरतलब है कि गौहर और जैद की उम्र में 11 साल का फासला है। अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद दोनों मिनी हॉलीडे पर दुबई भी गए थे। अब इनका निकाह 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर होगा। 

77

बता दें कि गौहर और जैद की पहली मुलाकात ग्रोसरी स्टोर में हुई थी। इसके बाद जैद ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल इंस्टाग्राम पर बांधे थे और फिर धीरे-धीरे बातें हुई, मुलाकाते हुई और एक दिन मौका देखते ही जैद ने गौहर को निकाह के लिए प्रपोज कर दिया। एक्ट्रेस भी अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल नहीं कर पाई और उन्होंने हां में जवाब देकर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos