बिग बॉस ओटीटी शुरू हो चुका है। मुस्कान ने एंट्री लेते ही निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल को अपना कनेक्शन चुना था, जिनमें से निशांत को फाइनल किया गया है। इस बार शो में राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित शामिल हैं।