Bigg Boss में सबसे घटिया और शर्मनाक हरकतः पैंट में पेशाब, गाली-गलौच और...जब कंटेस्टेंट्स ने छोड़ दी शराफत

Published : Aug 10, 2021, 02:33 PM IST

मुंबई. बिग बॉस (Bigg Boss) का नया सीजन शुरू हो चुका है। इस बार का 15वां सीजन टीवी पर बल्कि ओटीटी पर शुरू हुआ है। इस शो को करन जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं। 6 हफ्तों बाद इस शो को सलमान खान (Salman Khan) टीवी पर लेकर जाएंगे। हालांकि, सलमान के शो में ओटीटी वाले शो से कुछ खास कंटेस्टेंट्स को ही शामिल किया जाएगा। बाकी सारे प्रतिभागियों को अलग से चुना जाएगा। बता दें कि बिग बॉस जब से शुरू हुआ है तभी से विवादों में बना हुआ है। इस शो में हर साल आने वाले कंटेस्टेंट्स ऐसी हरकतें कर बैठते है कि देखने वाले तक शर्मसार हो जाते हैं। आज आपको ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे पढ़े गाली-गलौच, मार-पिटाई से लेकर पैंट में पेशाब करने तक, क्या-क्या गंदी हरकतें कर बैठे कंटेस्टेंट्स...

PREV
18
Bigg Boss में सबसे घटिया और शर्मनाक हरकतः पैंट में पेशाब, गाली-गलौच और...जब कंटेस्टेंट्स ने छोड़ दी शराफत

वैसे, आपको बता दें कि इस बार के शो में भी कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स शामिल हुए, जो घर में विवाद खड़ा कर सकते हैं। हालांकि, ओटीटी वाले शो में पहले ही दिन से एक-दूसरे को गालियां देना और झगड़ा करने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

28

कमाल आर खान जो केआरके के नाम से फेमस है, बिग बॉस के सीजन 3 के प्रतिभागी रहे हैं। वे अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि सुर्खियों में आ जाते हैं। वहीं, वे बिग बॉस के घर में भी अपनी गंदी हरकतें करने से बाज नहीं आए। घर के अंदर जब रोहित वर्मा के साथ उनकी बहसबाजी हुई तो वे खुद पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने बोतल उठाकर फेंक दी थी। हालांकि, उनकी बोलत शमिता शेट्टी को जाकर लगी थी। उनकी इस गलत हरकत की वजह से उन्हें तुरंत घर से बाहर निकाल दिया गया था। 

38

बिग बॉस का सीजन 10 काी विवादित रहा। इस शो में जहां प्रियंका जग्गा ने पैंट में ही पेशाब कर दी थी तो वहीं, ओम स्वामी तो प्रियंका से भी दो कदम आगे निकले। उन्होंने तो टास्क के दौरान वीजे वाणी और रोहन मेहरा पर पेशाब ही फेंक दी थी। उनकी इस हरकत की वजह से उन्हें शो से ही बाहर कता रास्ता दिखा दिया गया था।

48

डॉली बिंद्रा अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से जानी जाती है। बिग बॉस के सीजन 4 में शामिल हुई डॉली ने घर के अंदर जमकर गाली-गलौच की। उन्होंने मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी के खूब पंगा लिया। वे बाप पर मत जाना.. डायलॉग बोलकर रातोंरात फेसम भी हो गई थी। ये डायलॉग उन्होंने मनोज तिवारी के साथ अंडे को लेकर हुए झगड़े की कारण बोलना शुरू किया था। वहीं, श्वेता तिवारी के साथ तो वो पिजिकल तक हो गई थी। उन्होंने गुस्से में श्वेता का हाथ पकड़कर मोड़ दिया था।

58

इमाम सिद्दीकी भी घर में पंगा लेने से पीछे नहीं रहे। शो के सीजन 6 में वे उर्वशी ढोलकिया से झगड़ा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। इतना ही उन्होंने तो उर्वशी की परवरिश, पर्सनल लाइफ को लेकर भी गंदे कमेंट्स कर डाले थे, जिसकी वजह से उर्वशी फूट-फूटकर रोई थी। 

68

बिग बॉस के 7वें सीजन में तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली के बीच अफयेर की खबरों ने खूब सुर्खिायां बंटोरी थी। तनीषा की इस हरकत की वजह से बहन काजोल, मां तनुजा और जीजा अजय देवगन तक अपसेट हो गए थे। दोनों नेशनल टीवी के सामने ही एक-दूसरे के साथ इंटीमेट हो जाते थे, इसको लेकर होस्ट सलमान खान तक ने दोनों को ऐसा न करने की हिदायत दी थी, लेकिन दोनों में किसी को भी सलमान की धमकी का कोई असर नहीं हुआ। इतना ही नहीं अरमान कोहली तो सोफिया हयात के साथ गलत हरकतें करने की वजह से गिरफ्तार तक हो गए थे। 

78

मधुरिमा तुला और विशाल आदित्य सिंह ने अपने ब्रेकअप के बाद बिग बॉस सीजन 13 में पार्टिसिपेट किया था। जहां दोनों के बीच खूब तू-तू मैं-मैं हुई थी। दोनों अक्सर एक-दूसरे को नीचे दिखाने के लिए झगड़ा करने का कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेते थे। आदित्य ने जब गुस्से में पानी फेंका था तो मधुरिमा ने उनपर फ्राइंग पैन के अटैक कर दिया था। उनके इसी एग्रेसिवनेस की वजह से सलमान ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था।

88

जुबैर खान जो सीजन 11 के कंटेस्टेंट रहे उन्होंने सारी हदें पार करते हुए आत्महत्या तक करने की कोशिश कर ली थी। दरअसल, जुबैर जब घर में आए तो उन्हें दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार कहकर प्रचारित किया गया था। वहीं, वीकेंड का वार सलमान ने उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ गलत हरकतों के जमकर लताड़ भी लगाई थी। सलमान ने उनसे कहा था- कसम खुदा की, तेरे को कुत्ता नहीं बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं। जब जुबैर शो से बाहर हुए तो उन्होंने सलमान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। 

Recommended Stories