पूल किनारे हॉलिडे एन्जॉय करतीं दिखी 42 साल की एक्ट्रेस, कभी पैसों के लिए पति करता था मारपीट

मुंबई. फिल्म और टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल इन दिनों हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वो पूल किनारे ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। बता दें कि 42 साल की दीपशिखा दो बच्चों की मां है। बच्चों को पालने के लिए उन्हें दिन रात काम करना पड़ता है। हालांकि, उनकी ख्वाहिश रही है कि वे शादी के बाद घर संभाले। लेकिन हालात ने उन्हें काम करने को मजबूर किया है। दीपशिखा ने लाइफ में दो शादी की और दोनों ही बार तलाक हो गया। बता दें कि दीपशिखा ने हाल ही में एमजी हेक्टर कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 3:51 PM
15
पूल किनारे हॉलिडे एन्जॉय करतीं दिखी 42 साल की एक्ट्रेस, कभी पैसों के लिए पति करता था मारपीट
एक इंटरव्यू में दीपशिखा ने बताया था- 'सिंगल पेरेंट के लिए लाइफ काफी मुश्किल होती है। बच्चों को समझाना मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि मेरे साथ कोई होना चाहिए जो बच्चों को सपोर्ट कर सके। मैं शादी के बाद कभी काम नहीं करना चाहती थी सिर्फ घर संभालकर शांति से जीना चाहती थी। लेकिन शायद ये मेरी किस्मत में नहीं। परिवार को सहारा देने के लिए मुझे काम करना पड़ता है'।
25
1997 में दीपशिखा की शादी जीत उपेंद्र से हुई थी। जोड़ी के दो बच्चे हैं, बेटी विधिका और बेटा विहान। शादी के 10 साल बाद 2007 में इनका तलाक हुआ। 2012 में दीपशिखा ने केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की। मार्च 2016 में दीपशिखा ने केशव पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।
35
दीपशिखा ने पुलिस में केशव के खिलाफ शिकायत की थी। तब उन्होंने कहा था कि केशव उनके पास आए और पैसे मांगने लगे। लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया तो केशव ने उन्हें इस कदर पीटा कि वे बोल भी नहीं पा रही। उन्होंने तलाक लेने की बात तक कह दी थी। हालांकि, कुछ महीनों तक अलग रहने के बाद इनका पैचअप हुआ लेकिन फिर रिश्ते बिगड़े और आखिरकार तलाक हो गया।
45
'बिग बॉस 8' में नजर आईं दीपशिखा ने 'कोयला' (1997), 'बादशाह' (1999), 'रिश्ते' (2002), 'पार्टनर' (2007) और 'गांधी टू हिटलर' (2011) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
55
हालांकि, लीड रोल में वे पहली बार 'ये दूरियां' में ही नजर आई थीं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्ट्रेस खुद दीपशिखा थीं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos