बताया जाता है कि एकता कपूर का मुंबई में एक आलिशान बंगला है, जहां अक्सर उनकी फेमस दिवाली पार्टी होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस बंगले की कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपए है। मुंबई की भीड़भाड़ से दूर इस बंगले की सजावट देखने लायक है। यहां आलिशान सोफे से लेकर शानदार इंटीरियर तक हर चीज़ मेहमानों के मन को मोहने वाली है।