संपत्ति के मामले में भी क्वीन हैं एकता कपूर, 7 करोड़ के घर में रहती हैं, 4 करोड़ तक की कार में करती हैं सवारी

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी क्वीन एकता कपूर 47 साल की हो गई हैं। 7 जून 1975 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी एकता अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता और जम्पिंग जैक के नाम से मशहूर जीतेंद्र की बेटी हैं। एकता टीवी क्वीन होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी के मामले में भी क्वीन हैं। नीचे स्लाइड्स में जानिए कितनी प्रॉपर्टी है एकता कपूर के पास और इसमें क्या-क्या शामिल है....

Gagan Gurjar | / Updated: Jun 07 2022, 07:30 AM IST
16
संपत्ति के मामले में भी क्वीन हैं एकता कपूर, 7 करोड़ के घर में रहती हैं,  4 करोड़ तक की कार में करती हैं सवारी

रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर के पास तकरीबन 15  मिलियन डॉलर यानी लगभग 116 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इसमें आलिशान घर से लेकर लग्जरी कारें तक शामिल हैं।

26

बताया जाता है कि एकता कपूर का मुंबई में एक आलिशान बंगला है, जहां अक्सर उनकी फेमस दिवाली पार्टी होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस बंगले की कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपए है। मुंबई की भीड़भाड़ से दूर इस बंगले की सजावट देखने लायक है। यहां आलिशान सोफे से लेकर शानदार इंटीरियर तक हर चीज़ मेहमानों के मन को मोहने वाली है। 

36

एकता कपूर और उनके भाई तुषार कपूर के 7th रोड जुहू पर कृष्णा 1 और कृष्णा 2 नाम से दो बिल्डिंग्स हैं। अगर कार से जाएं तो ये बिल्डिंग्स उनके पैतृक निवास कृष्णा  बंगलो से महज 5 मिनट की दूरी पर हैं। इसमें एकता कपूर कृष्णा 1 की मालकिन हैं।

46

अब आते हैं एकता कपूर की कारों पर तो उनके कलेक्शन में कई लग्जरी कारें शामिल हैं। एकता के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल GT कार है, जिसकी मुंबई में कीमत तकरीबन 3.9 करोड़ से लेकर 4.11 करोड़ रुपए तक जाती है। 

56

एकता को मर्सिडीज कंपनी की कारें बहुत पसंद हैं। उनके पास तकरीबन 2 करोड़ रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज मेबैक S500 और इसी कंपनी की तकरीबन 71 लाख रुपए की बेंज V220D भी है।

66

एकता कपूर की कमाई की बात करें तो वे प्रोड्यूसर हैं उनके दो प्रोडक्शन हाउस और एक OTT प्लेटफॉर्म है। एकता बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर टीवी सीरियल्स बनाती हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत फिल्मों का निर्माण करती हैं और अब वे अपने OTT प्लेटफॉर्म ALT बालाजी के जरिए दर्शकों तक फ़िल्में और वेबसीरीज पहुंचाती हैं।

और पढ़ें...

KK की मौत की जांच CBI करेगी? इस वजह से कोलकाता हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

सलमान खान ने कहा - मेरे पीछे एक आदमी है, जान से मारने की धमकी के बाद वायरल हुआ बयान

अंकिता लोखंडे का दर्द, बोलीं- सुशांत की मौत के बाद मेरे BF को गाली दी गई, कोई और होता तो मुझे छोड़ कर चला जाता

जानिए आखिर क्यों सुनील दत्त को जिंदगी पर रहा पिता की शक्ल न देख पाने अफ़सोस, दर्द से भरी है उनकी यह कहानी

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos