Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi:शो छोड़नेवाली Erica Fernandes साड़ी में लगती हैं पटाखा, फोटोज देख मर मिटते हैं फैंस

Published : Nov 10, 2021, 03:33 PM ISTUpdated : Nov 10, 2021, 03:34 PM IST

मुंबई. टेलीविजन की दुनिया में अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने 'कुछ रंग प्यार के' शो को छोड़ दिया है। इसके साथ ही यह शो भी ऑफ एयर हो गया है। 'कसौटी जिंदगी के 2' में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि तीसरे सीजन में उनके रोल सोनाक्षी को कमजोर और कन्फ्यूज दिखाया गया। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को इस शो में प्यार देने के लिए धन्यवाद भी दिया। एरिक जिस शो में नजर आईं वो बेहद ही बोल्ड किरदार को निभाया। अगर उनके ड्रेसिंग सेंस की बात करें तो वो भी लाजवाब है। वेस्टर्न हो या फिर इंडिया हर आउट फिट में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आई हैं। नीचे देखते हैं एक्ट्रेस के सारी लुक को जिसे देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं। 

PREV
18
Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi:शो छोड़नेवाली Erica Fernandes साड़ी में लगती हैं पटाखा, फोटोज देख मर मिटते हैं फैंस

एरिका फर्नांडिस ट्रेडिशनल ड्रेस में और भी खूबसूरत नजर आती हैं। साड़ी में उनकी खूबसूरती और भी निखकर सामने आती है। एक्ट्रेस भी इस बात को मानती हैं। तभी उनके इंस्टाग्राम पर आप ज्यादातर तस्वीरें साड़ी में ही देखेंगे। उनके फैंस हर एक तस्वीर पर अपनी चाहत को दर्शाते हैं।
 

28

एरिका फर्नांडिस 'कसौटी जिंदगी के 2' का भी हिस्सा रहीं। एकता कपूर (Ekta kapoor) के इस शो में एक्ट्रेस ने प्रेरणा का किरदार निभाया। एक्ट्रेस को इस किरदार में लोगों का खूब प्यार मिला। अभिनेत्री इस शो से काफी अटैच थी। जब ये बंद हुआ तो इंस्टाग्राम पर अपने दर्द को तस्वीरों के जरिए बयां भी किया था।

38

'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल का यह तीसरा सीजन था जिसे अभिनेत्री ने अलविदा कहा। सीजन 1 की शुरुआत से वो इससे जुड़ी रहीं। दूसरे सीजन के अंत के बाद लोगों ने इसकी तीसरे सीजन की मांग की थी। जिसके बाद एरिका को अप्रोच किया गया था। एरिक इस शो को काफी लंबे वक्त से कर रही थी। लेकिन अब उन्हें लगा कि उनका किरदार कमजोर है तो उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला लिया।
 

48

एरिका ने इस शो को छोड़ने के बाद कहा कि मैंने कुछ रंग सीज़न में डॉ सोनाक्षी के रूप में टेलीविजन उद्योग में शुरुआत की, और तब से डॉ सोनाक्षी के रूप में मेरी यात्रा एक खूबसूरत रही है। यह चरित्र मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है क्योंकि भूमिका ने वास्तव में मेरी क्षमताओं को बढ़ाया है। एक अभिनेता तब और अब। मैं आभारी हूं कि मैं 3 सफल सीज़न में अलग-अलग रंगों में ऐसी अद्भुत भूमिका निभाने में सक्षम था, जिसने मुझे केवल अपार प्यार और प्रशंसा दिलाई है।

58

उन्होंने आगे कहा कि मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनने के लिए हमेशा से आभारी हूं जो एक भावना से अधिक है और एक भावना मेरे दिल से दृढ़ता से जुड़ी हुई है।एक्ट्रेस ने आगे इस शो को छोड़ने की  वजह बताते हुए कहा कि कुछ कारणों से जब शो को पहली बार ऑफ एयर करना पड़ा, आप लोगों के प्यार की वजह से फिर से शो ने वापसी की।

68

उन्होंने आगे कहा कि एक महीने के लिए शो ऑफ-एयर होने के बाद हम एक बार फिर इतने उत्साह के साथ वापस आने के लिए रोमांचित थे। सोनाक्षी एक ऐसा किरदार जो कई लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा था, एक ऐसा किरदार जो इतना मजबूत, स्मार्ट और संतुलित था। सोनाक्षी जिसे हमने सीजन एक और दो में देखा था, लेकिन दुर्भाग्य से हमें सीजन में उसके बिल्कुल विपरीत देखना पड़ा। इस सीजन में सोनाक्षी कमजोर और भ्रमित है।

78

एरिका ने यह भी बताया कि मेकर्स ने उन्हें शो ऑफएयर होने का जिम्मेदार बताया है। जो कि गलत है। शो उनके कारण बंद नहीं हो रहा है, बल्कि किरदार को मजबूती से न दिखाने की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है।

88

अपने किरदार की वजह से एरिका ने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया। फिलहाल टीवी पर्दे पर वो नहीं दिखाई देंगी। लेकिन इंस्टाग्राम पर वो अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहेंगी। तस्वीरों और वीडियो के जरिए।

और भी पढ़ें:

Bigg Boss 15:Tejasswi और Karan Kundrra के बीच पनपा प्यार, घर में दिखे रोमांस से भरे पल

Deepika Padukone को करियर के पहले डायलॉग में देनी पड़ी थी गाली, जानें क्यों

बिना मेकअप बेहद खूबसूरत नजर आईं Kajol, मोटिवेशनल कोट्स लिख फैंस को किया हैरान

Recommended Stories