फैजल पिता मुंबई के एक ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हैं, लेकिन अपने बेटे के लिए आज भी वे ऑटो चलाना पसंद करते हैं। फैजल ने अब तक डांस के सुपरकिड्स, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, डांस का टशन, झलक दिखला जा सीजन 7 और 8, सीआईडी, डांस चैम्पियंस, चंद्रगुप्त मौर्य, खतरों के खिलाड़ी और नच बलिए 9 जैसे सीरियल्स में काम किया है।