शादी के बाद Gauahar Khan ने खाई कसम- चाहे कुछ हो नहीं करूंगी ऐसा काम, बताई इसके पीछे की वजह

मुंबई. बिग बॉस (bigg boss) की कंटेस्टेंट रही गौहर खान (gauahar khan) हाल ही में खुद से 12 साल छोटे कोरियोग्राफर जैद दरबार (zaid darbar) से शादी के बंधन में बंधी है। गौहर ने काफी धूमधाम से अपनी की। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। हालांकि, गौहर शादी के बाद हनीमून पर जाने के बजाए काम पर लौट आई है। हाल ही में उनकी वेब सीरिज तांडव का ट्रेलर रिलीज हुआ। 15 जनवरी को रिलीज हो रही इस वेब सीरिज में गौहर खान, सैफ अली खान (saif ali khan), डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia) और सुनील ग्रोवर (sunil grover) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इसी बीच हाल ही में गौहर खान ने एक इंटरव्यू में अपने करियर और शादी के बाद लिए कुछ फैसलों को लेकर बात की।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2021 5:16 PM / Updated: Jan 07 2021, 05:31 PM IST
17
शादी के बाद Gauahar Khan ने खाई कसम- चाहे कुछ हो नहीं करूंगी ऐसा काम, बताई इसके पीछे की वजह

शादी के बाद से गौहर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। वहीं, शादी के बाद गौहर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट भी पूरे कर रही हैं। वेब सीरीज तांडव के प्रमोशन के दौरान गौहर खान ने अपने करियर से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने फैसला किया है कि अब वो बोल्ड सीन्स नहीं करेंगी।

27

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कई वेब प्रोजेक्ट रिजेक्ट कर दिए क्योंकि अब वो बोल्ड सीन्स नहीं करना चाहती थीं। गौहर ने कहा-मैं पूरी तरह से इस पर अडिग हूं कि मैं सिर्फ यूं ही बोल्ड सीन्स नहीं करूंगी। 

37

उन्होंने कहा- एक एक्ट्रेस के तौर पर मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने रोल के प्रति न्याय करूं, जिसे मैं स्क्रीन पर निभा रही हूं लेकिन मेरी कुछ सीमाएं हैं, जिन्हें मैं खींचना चाहती हूं। खासकर जब उस कंटेंट की बात आती है, जिससे मैं जुड़ी हूं।

47

उनका कहना है- मैं सिर्फ किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा होने के लिए अपनी लाइन क्रॉस नहीं करूंगी। मेरे पास जो भी रोल्स आए मुझे लगा कि उन्हें मैं पूरे दिल से नहीं कर पाऊंगी। इसलिए मैंने उन्हें मना कर दिया, चाहे वो प्रोजेक्ट्स कितने भी बड़े क्यों न हो।

57

पिछले करीब डेढ़ साल से गौहर खान किसी फिल्म और वेब सीरीज में नजर नहीं आई, इस पर उनका कहना है कि वह खुद को उन रोल्स से कनेक्ट नहीं कर पाईं जो उन्हें ऑफर हुए थे। इसलिए उन्होंने काम करने से मना कर दिया। 

67

हाल ही में गौहर खान ने अपने ससुराल से एक खास फोटो शेयर की थी। इस फोटो के जरिए उन्होंने बताया था कि ससुरालवालों ने कितने शानदार तरीके से उनका स्वागत किया है। गौहर ने पोस्ट शेयर करते हुए अपने ससुरालवालों को ऐसे स्वागत के लिए शुक्रिया भी कहा था।

77

शादी के बाद उनके फैंस ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर ट्रीट दी थी। राहत फतेह अली खान का म्यूजिक वीडियो, जो 2014 में आया था, जिसमें गौहर अपने एक्स ब्यॉयफ्रेंड कुशल टंडन के साथ नजर आईं थी, इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने इस गाने को इतना पसंद किया कि ये गाना अब वन बिलियन क्लब में शामिल हो गया हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos