Bigg Boss 15 Grand Finale: उर्वशी ढोलकिया-गौहर खान समेत ये सितारे बढ़ाएंगे Salman Khan के शो की शोभा

मुंबई. बिग बॉस 15(Bigg Boss 15) के ग्रैंड फिनाले में महज कुछ घंटों का वक्त बचा हुआ है। दर्शकों को टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं जिनमें शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), रश्मि देसाई (Rashmi desai), करण कुंद्रा (karan kundrra), प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal), निशांत भट्ट (Nishant bhatt) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi prakash) शामिल हैं। फिनाले की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। बिग बॉस 15 के सेट से सेलेब्स की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2022 2:02 PM IST
18
Bigg Boss 15 Grand Finale: उर्वशी ढोलकिया-गौहर खान समेत ये सितारे बढ़ाएंगे Salman Khan के शो की शोभा

इस बार बिग बॉस 15 के मंच पर पिछले सभी 14 सीजन के विनर शामिल होंगे। पुरानी यादों को ताज़ा किया जाएगा। हालांकि इस दौरान बिग बॉस 14 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की कमी खलेगी। उन्हें इस मंच से श्रद्धांजलि दी जाएगी।बिग बॉस शो के हर सीजन के विनर जिसमें राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक, विंदू दारा सिंह, श्वेता तिवारी, जूही परमार, गौहर खान, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला, मनवीर गुर्जर, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़, रूबीना दिलैक हैं वो फिनाले में शामिल होंगे।

28

फिनाले की शूटिंग शुक्रवार को हुई। जिसमें कई सेलेब्स को स्पॉट किया गया। बिग बॉस सीजन 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया को शूटिंग वाली जगह पर स्पॉट किया गया। वो मैरून कलर की डिजाइनर साड़ी में स्पॉट हुईं।

38

बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी को भी शो के सेट पर स्पॉट किया गया। वो बेहद ही स्टाइल लुक में नजर आएं। शो के निकलने के बाद इन्हें कई प्रोजेक्ट मिले। बिग बॉस 14 में इन्हें घर में कुछ दिन रहने के लिए बुलाया गया था, लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से इन्होंने मना कर दिया।

48

बिग बॉस 7 विनर गौहर खान को भी बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट किया गया। वो व्हाइट चमकीले ड्रेस में नजर आईं। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
 

58

बिग बॉस सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी भी फिनाले का हिस्सा बनेंगी। इन्हें भी शूटिंग वाले जगह पर स्पॉट किया गया।

68

शमिता और शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी को सेट पर देखा गया। ब्लैक पिंक साड़ी में वो गजब की खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी को विनर बनते देखना चाहती हैं।

78

बिग बॉस 9 विनर प्रिंस नरूला भी फिनाले का हिस्सा बनेंगे। इन्हें शुक्रवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इन्होंने कैमरे के सामने खूब पोज दिए।

88

राखी सावंत और उनके पति रितेश को सेट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने ब्लू कलर का ड्रेस पहन रखा था। वो बिग बॉस के फिनाले में शानदार परफॉर्मेंस देने वाली हैं। हाल ही में वो कम वोट मिलने की वजह से शो के बाहर हो गई थीं।

और पढ़ें:

भोजपुरी सिंगर ANTRA SINGH PRIYANKA का नया गाना हुआ रिलीज, 'सैयां जी देखले ऐसे' गाना देख दीवाने हुए लोग

Palak Tiwari से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने बनाई दूरी, ये बड़ी वजह आ रही सामने

'ब्रा और भगवान' कमेंट पर Shweta Tiwari ने मांगी माफी, सफाई में कही ये बात

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos