द कपिल शर्मा शो फेम और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ( Sugandha Mishra )पहले से ही अपने कॉमेडियन पति संकेत भोसले (Sanket Bhosale) के साथ गोवा में हैं। उन्होंने कुछ स्टाइलिश बीचवियर में समुद्र तट का आनंद लेते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की है। अदाकारा ने चीता-प्रिंट वाले हाल्टर नेक टॉप और स्कर्ट पहनकर सभी को चौंका दिया।