दोनों की सिंगिंग को मंच पर मौजूद सभी लोगों ने काफी इन्जॉय किया। शक्ति कपूर और गोविंदा ने भी दोनों की काफी तारीफ की। शो के दौरान शक्ति और गोविंदा को अलग-अलग दो माइक दिए गए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वो इतने खास दोस्त हैं कि आज दो नहीं, एक ही माइक का इस्तेमाल करेंगे।