जीतेंद्र की मौजोदगी में बिदिप्ता ने उनकी फिल्म 'आशा' का 'शीशा हो या दिल हो' और 'जैसे को तैसा' का 'अबके सावन में जी जले' गाने गाए, जिन्हें देखकर ना केवल शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ प्रभावित हुए, बल्कि जीतेंद्र भी उनके कायल हो गए। जीतेंद्र ने बिदिप्ता की तारीफ़ करते हुए कहा, "आप बहुत प्रिटी गर्ल हो। सिर्फ प्रिटी होना महत्वपूर्ण नहीं है, आप जो गा रही हो, उसमें इतना इमोशन और एक्सप्रेशन बना हुआ था, वो देखके मुझे बहुत अच्छा लग रहा था। आप बहुत बढ़िया हीरोइन मटेरियल हो।"