क्या शादी करने जा रहीं नेहा कक्कड़? सिंगर ने शेयर की पोस्ट, जानें सच

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'इंडियल आइडल' की जज और बॉलवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर से अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इससे पहले वो इसी रियलिटी शो में आदित्य नारायण के साथ ब्याह रचाने को लेकर सुर्खियों में आई थीं। फैंस भी इनकी शादी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो जानना चाहते हैं कि नेहा कक्कड़ का दूल्है कैसा और कौन होगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 4:18 PM
17
क्या शादी करने जा रहीं नेहा कक्कड़? सिंगर ने शेयर की पोस्ट, जानें सच

इन दिनों नेहा कक्कड़ एक बार फिर से शादी को लेकर चर्चा में इसलिए आ गई हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसे देखकर ऐसा हिंट मिल रहा है कि वो सेटल डाउन होने का प्लान कर रही हैं। 

27

दरअसल, नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर कुछ लाइन्स लिखी हैं। नेहा ने लिखा, 'Aaja chal vyaah karwaiye lockdown vich katt hone kharche'.

37

नेहा की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग उनकी शादी को लेकर कयास लगा रहे हैं। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है। सच कुछ और ही है। दरअसल, ये नेहा के एक गाने का प्रमोशन है। नेहा ने जो लाइन्स शेयर की वो उनके गाने डायमंड 'दा छल्ला' की है। 

47

नेहा का ये सॉन्ग 26 अगस्त को रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में नेहा ने खुद एक्टिंग और डांसिंग भी की है। इसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। नेहा भी हर तरह से इस गाने को प्रमोट कर रही हैं।   
 

57

बता दें कि इस साल जून में नेहा ककक्ड़ ने इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन फॉलोअर्स के मार्क को पार कर लिया है। लॉकडाउन के दौरान भी नेहा ने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ा और सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं।

67

पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो नेहा हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन दोनों का निजी कारणों से ब्रेकअप हो गया था। हिमांश संग उनका रिलेशन और ब्रेकअप दोनों ही काफी खबरों में रहा। दोनों ने ही सामने आकर अपना-अपना पक्ष रखा था।

77

इसके अलावा शो 'इंडियन आइडल' के मंच पर सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण संग नेहा की फेक शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। शो को इस ड्रामे ने खूब टीआरपी दिलाई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos