इश्कबाज की एक्ट्रेस को पैरालिसिस अटैक, इलाज के लिए गिरवी रखना पड़ा घर, पति ने लगाई मदद की गुहार

मुंबई। इश्कबाज, कुबूल है और हिटलर दीदी जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस निशी सिंह पैरालाइज्ड हो चुकी हैं। एक साल में ये दूसरी बार है जब एक्ट्रेस को लकवा मारा है। दो साल से इलाज में काफी पैसा लगने के बाद अब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। एक्ट्रेस के पति संजय सिंह भदली खुद एक लेखक और एक्टर हैं लेकिन पत्नी की देखरेख के लिए वो भी अपना काम छोड़ चुके हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 3:01 PM IST

17
इश्कबाज की एक्ट्रेस को पैरालिसिस अटैक, इलाज के लिए गिरवी रखना पड़ा घर, पति ने लगाई मदद की गुहार

इलाज के भारी-भरकम बिल ने इस दंपत्ति के गाढ़ी कमाई के पैसे भी खत्म कर दिए हैं। हालात ये हैं कि गरीबी के चलते उन्हें अपना घर भी गिरवी रखना पड़ा है। ऐसे में एक्ट्रेस के पति ने लोगों से अपनी पत्नी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है। 

27

अपनी पत्नी की मेडिकल कंडीशन के बारे में बात करते हुए संजय सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा- निशी पिछले साल फरवरी में लकवा मारने के बाद घर पर गिर गई थीं, जिसके बाद उन्हें 7- 8 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

37

संजय के मुताबिक, निशी उस दौरान किसी को भी नहीं पहचान पा रही थीं। बाद में हम उन्हें घर वापस लाए और धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार होने लगा। हालांकि इसी साल रक्षाबंधन के दौरान उन्हें दोबारा लकवा का अटैक आया। 

47

इसके बाद से निशी का आधा शरीर पैरालाइज्ड हो चुका है। अब उन्हें हर काम के लिए सहारे की जरूरत पड़ती है। बच्चे छोटे हैं और आधे शरीर के पैरालाइज्ड होने के बाद उन्हें हर काम में सहारे की जरूरत होती है ऐसे में संजय घर पर ही उनके साथ रहते हैं। 

57

निशी सिंह और संजय के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 19 साल का है, जो नाना-नानी के साथ दिल्ली में रहता है, जबकि बेटी महज 16 साल की है जो साथ ही रहती है। बेटी अभी छोटी है जिससे वो अकेले मां का ख्याल नहीं रख पाती है। 

67

ऐसे में संजय खुद ही पत्नी की देखभाल करते हैं। बीमार पत्नी के इलाज और उसकी देखभाल करने के कारण वो काम भी छोड़ चुके हैं। संजय का कहना है कि निशी अब बेहतर है लेकिन हमें उनके आगे के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। 

77

संजय के मुताबिक, हमारी पूरी सेविंग्स पिछले दो सालों में खत्म हो चुकी हैं। जो था सब चला गया। हमने अपना फ्लैट भी गिरवी रख दिया है क्योंकि हमें पैसों की बहुत जरूरत है। हम अपने परिवार पर निर्भर नहीं हो सकते। हमें मदद चाहिए की जरूरत है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos