रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश भारद्वाज को पहले महाभारत में विदुर का रोल प्ले करने के लिए कहा गया था। हालांकि, बाद में यह रोल किसी और को दे दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें नीतीश को शूटिंग के लिए बुलाया गया और जब वह मेकअप रूम में तैयार हो थे तभी वीरेंद्र राजदान कॉस्ट्यूम में आए और बताया कि विदुर का रोल करने के उन्हें कहा गया है। नीतीश भौंचक्के रह गए।