लाख समझाया नहीं मानें, फिर इस कारण TV के कृष्ण को टेकने पड़े घुटने, बाद में जो हुआ नहीं कर पाए यकीन

एंटरटेनमेंट डेस्क. जन्माष्टमी  (Janmashtmi 2022) के मौके भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना तो की ही जाती है लेकिन उन कलाकारों की भी यादें ताजा हो जाती है, जिन्होंने कृष्णा का रोल प्ले किया है। इनमें भी सबसे ज्यादा बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की महाभारत (Mahabhrat) में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) को याद किया जाता है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि नीतीश महाभारत में कृष्ण का रोल करने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं थे। श्रीकृष्ण का रोल निभाने के लिए उन्होंने साफ मना कर दिया था और इसके पीछे का लॉजिक भी उन्होंने दिया था। लेकिन महीनों स्क्रीन टेस्ट देने से बचने के बाद भी आखिर नीतीश को डायरेक्टर के आगे झुकना ही पड़ा और फिर पूरी शिद्दत के साथ उन्होंने रोल निभाया। इसी रोल ने उनके पूरे करियर को पलटकर रख दिया। नीचे पढ़ें श्रीकृष्ण का रोल नहीं तो फिर किस किरदार को निभाने के लिए जिद पर अड़ रहे थे नीतीश भारद्वाज...

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2022 5:19 PM IST
15
लाख समझाया नहीं मानें, फिर इस कारण TV के कृष्ण को टेकने पड़े घुटने, बाद में जो हुआ नहीं कर पाए यकीन

80-90 के दशक में घर-घर में छाया बीआर चोपड़ा का सीरियल महाभरत आज भी भुलाए नहीं भूला जा सकता है। सीरियल के अलावा कलाकारों द्वारा इसमें निभाए गए अलग-अलग किरदार आज भी लोगों के हजन जहन में बसे हुए है। इनमें सबसे ज्यादा श्रीकृष्ण के किरदार को याद किया जाता है। 

25

रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश भारद्वाज को पहले महाभारत में विदुर का रोल प्ले करने के लिए कहा गया था। हालांकि, बाद में यह रोल किसी और को दे दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें नीतीश को शूटिंग के लिए बुलाया गया और जब वह मेकअप रूम में तैयार हो थे तभी वीरेंद्र राजदान कॉस्ट्यूम में आए और बताया कि विदुर का रोल करने के उन्हें कहा गया है। नीतीश भौंचक्के रह गए।

35

खुद ने विदुर का रोल छीने जाने के बाद नीतीश भारद्वाज रवि चोपड़ा के पास गए। तब चोपड़ा ने उन्हें माजरा समझाया और वे समझ गए। विदुर के बाद उन्हें नकुल और सहदेव का रोल ऑफर किया गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वो अभिमन्यु का किरदार निभाने चाहते थे। 

45

नीतीश भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि था कि मेकर्स ने उन्हें कई रोल्स ऑफर किए लेकिन वे किसी को भी निभाने के लिए तैयार नहीं क्योंकि उन्हें अभिमन्यु का किरदार ही पसंद था। फिर उन्हें श्रीकृष्ण का रोल ऑफर हुआ लेकिन इस रोल से बचने के लिए स्क्रीन टेस्ट देने से बचते रहे। 

55

नीतीश भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में बताया- एक दिन डबिंग स्टूडियो में उनका सामना बीआर चोपड़ा से हो गया और उन्होंने पूछा- स्क्रीन टेस्ट देने क्यों नहीं आ रहे है। तब मैंने कहा- यह रोल बहुत ही बड़ा और आइकॉनिक है, इसे किसी नामी कलाकार द्वारा ही निभाया जाना चाहिए। लेकिन चोपड़ा साहब नहीं मानें और मुझे स्क्रीन टेस्ट के लिए जाना ही पड़ा। वे पास हुए और श्रीकृष्ण बने। उन्हें इस ऐतिहासिक रोल में आज भी याद किया जाता है।  

 

ये भी पढ़ें
15 दिन में बैक-टू-बैक इतनी फिल्मों का हुआ बायकॉट, जानें अब क्यों निशाने पर आई सलमान-शाहरुख की मूवी

ऑडिशन दिया, रिजेक्ट हुई फिर ऐसे बनी श्रीकृष्ण की राधा, 8 PHOTO में देखें अब दिखती है इतनी ग्लैमरस

बोल्डनेस में पूनम पांडे को भी मात दे रही अमीषा पटेल, 46 की उम्र में गजब मेंटेन कर रखा है फिगर, PHOTOS

ऐसी क्या मजबूरी रही इन 8 TV एक्ट्रेसेस की जो शादी के बाद दोबारा एक्टिंग करने नहीं जुटा पाई हिम्मत

खुद तो फ्लॉप हुई ही अक्षय कुमार की फिल्म भी ले डूबी लाल सिंह चड्ढा, Raksha Bandhan फ्लॉप के 5 कारण

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos