तो क्या बिना पैंट ही घूमने निकल पड़ी बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, सरेआम यूं निकली बाजार में तो बन गया मजाक

मुंबई। बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में एक कॉफी शॉप के बाहर स्पॉट की गईं। इस दौरान जैस्मिन रेड कलर की हुडी और व्हाइट स्नीकर्स में नजर आईं। हालांकि जैस्मिन जैसे ही अपनी कार से उतरीं तो लोग उन्हें देखकर चौंक गए। दरअसल, एकबारगी देखने में तो ऐसा लगा, जैसे जैस्मिन अपनी पैंट पहनना ही भूल गईं। हालांकि, जैस्मिन ने हुडी के नीचे ब्लैक कलर का शॉर्ट्स पहना था लेकिन वो इतना छोटा था कि लोगों को नजर ही नहीं आ रहा था। जैस्मिन की ये तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 7:36 AM IST
18
तो क्या बिना पैंट ही घूमने निकल पड़ी बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, सरेआम यूं निकली बाजार में तो बन गया मजाक

जैस्मिन भसीन की फोटो देखते ही सोशल मीडिया में लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक शख्स ने लिखा- अरे पैंट पहनना भूल गई क्या? वहीं एक और शख्स ने तंज कसते हुए कहा- अरे तुम इतनी बड़ी एक्ट्रेस बन गई हो कि पैंट पहनना ही भूल गई?

28

बता दें कि जैस्मिन भसीन की इन तस्वीरों को उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने लाइक किया है। वैसे, बता दें कि जैस्मिन भसीन ट्रोलर्स के निशाने पर तभी से हैं, जब उन्होंने ‘बिग बॉस ’ के घर में रुबीना दिलाइक को नीचा दिखाया था। ऐसे में रुबीना के फैंस उन पर भड़के हुए हैं। 
 

38

जैस्मिन भसीन जैसे ही अपनी कार से नीचे उतरीं, तभी कुछ गरीब बच्चों ने उन्हें घेर लिया। जैस्मिन ने उनसे हंस-हंसकर खूब बातें की। बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ के बाद जैस्मिन भसीन के पास कई ऑफर्स आए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही एक्ट्रेस किसी वेब सीरीज या फिल्म में नजर आ सकती है।

48

बता दें कि राजस्थान के कोटा में 28 जून 1990 को एक सिख परिवार में पैदा हुईं जैस्मिन भसीन ने जयपुर से हॉस्पिटैलिटी में ग्रैजुएशन किया है। एक्‍ट‍िंग और मॉडलिंग की दुनिया में आने से पहले जैस्‍म‍िन भसीन दिल्‍ली के ताज पैलेस होटल में काम करती थीं। होटल में काम के दिनों में ही उन्‍हें मॉडलिंग के ऑफर्स मिले थे। 

58

जैस्‍म‍िन भसीन पहली बार साल 2015 में उस वक्त चर्चा में आईं, जब उन्‍होंने टीवी पर 'टशन-ए-इश्‍क' से डेब्‍यू किया। 'ट्विंकल तनेजा' के रोल में दर्शकों ने उन्‍हें खूब पसंद किया। इसके अलावा 'दिल से दिल तक' शो में वो सिद्धार्थ शुक्‍ला और रश्‍म‍ि देसाई के साथ काम कर चुकी हैं। जैस्‍म‍िन ने इसमें एक सेरोगेट मदर का किरदार निभाया था।

68

जैस्‍म‍िन भसीन ने एकता कपूर के टीवी सीरियल 'नाग‍िन 4' में नयनतारा का रोल निभाया था। वह इसमें निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि, शो में उनका किरदार अचानक से खत्‍म कर दिया गया था। जैस्मिन 'बिग बॉस' से पहले 2019 में ही 'खतरों के ख‍िलाड़ी 9' और फिर 2020 में 'खतरों के ख‍िलाड़ी- मेड इन इंडिया' में हिस्‍सा ले चुकी हैं।
 

78

टीवी से पहले जैस्‍म‍िन ने साउथ इंडियन फिल्‍मों से एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया। 2011 में उनकी तमिल फिल्‍म 'वानम' रिलीज हुई थी। इसके बाद वह 'करोड़पति', 'वेटा' और 'लेडीज एंड जेंटलमैन' जैसी फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि जैस्मिन के इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

88

इन दिनों जैस्मिन भसीन और अली गोनी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। बीते हफ्ते ही दोनों कश्मीर से वापस लौटे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले जैस्मिन भसीन और उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos