OTT पर आई रणवीर सिंह की 'जयेशभाई ज़ोरदार', इन 5 वेबसीरीज की स्ट्रीमिंग भी शुरू हुई

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर लेटेस्ट फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) की स्ट्रीमिंग इसकी रिलीज के 28 दिन बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू हो गई है। दिव्यांग ठाकुर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडे और बोमन ईरानी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म महज 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी। नीचे की स्लाइड्स में जानिए उन 5 नई वेब सीरीज के बारे में, जिनकी स्ट्रीमिंग भी OTT प्लेटफॉर्म्स पर 10 जून से शुरू हो गई है...

Gagan Gurjar | Published : Jun 10, 2022 1:49 PM IST / Updated: Jun 10 2022, 07:40 PM IST
15
OTT पर आई रणवीर सिंह की 'जयेशभाई ज़ोरदार', इन 5 वेबसीरीज की स्ट्रीमिंग भी शुरू हुई

जी 5 की सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। पॉपुलर ब्रिटिश सीरीज 'प्रेस' के इस अडॉप्टेड वर्जन में जयदीप अहलावत, सोनाली बेंद्रे, श्रिया पिलगांवकर, इन्द्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना और किरण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है। विजय वैकुल ने इस सीरीज का निर्देशन किया है, जबकि इसकी कहानी माइक बार्टलेट और संबित मिश्रा ने लिखी है। सीरीज में मुंबई बेस्ड दो न्यूज चैनल के बीच का टकराव देखने को मिलेगा। 

25

कलर्स के OTT प्लेटफॉर्म वूट की नई वेब सीरीज 'साइबर वॉर : हर स्क्रीन क्राइम सीन' की स्ट्रीमिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। इस क्राइम थ्रिलर में मोहित मलिक और सनाया ईरानी की मुख्य भूमिका है। इसमें साइबर क्राइम से जुड़ी कहानियां दिखाई जाएंगी।

इससे पहले इसी प्लेटफॉर्म पर गुरुवार से अक्षय उपाध्याय के निर्देशन वाली 'कोड एम सीजन 2' भी रिलीज हो चुकी है, जिसमें जेनिफर विंगेट, तनुज विरवानी, रजत कपूर और आलेख ठाकुर अहम भूमिका में हैं।

35

OTT प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले की ओरिजिनल वेब सीरीज 'फील्स लाइक होम' की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। सिद्धार्थ माथुर की लिखी इस वेब सीरीज को साहिर रजा ने निर्देशित किया है। सीरीज में प्रीत कम्मानी, विष्णु कौशल, मिहिर आहूजा,अंशुमान मल्होत्रा, हिमिका बोस और इनायत सूद की महत्वपूर्ण भूमिका है।

45

अमेजन मिनी टीवी और अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'उड़न पटोलाज' की स्ट्रीमिंग 10 जून से शुरू हो गई है। सीरीज में चार लड़कियों की कहानी है, जो पंजाब से मुंबई आती हैं। छोटे से टाउन की ये लड़कियां इस बड़े शहर में अपने सपनों को कैसे पूरा करती हैं, यही सीरीज में दिखाया गया है। सीरीज को शक्ति सागर चोपड़ा ने निर्दशित किया है।

55

नेटफ्लिक्स यूके की नई वेब सीरीज 'इटिमेसी' की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। इस सीरीज में एक पॉलिटिशियन की कहानी है, जिसका एक अजनबी के साथ बढ़ता तालमेल उसके करियर के लिए ख़तरा बन जाता है। इस इंग्लिश सीरीज में वेरोनिका फर्नांडीज, लौरा सर्मिएंटो, कोल्डो एल्मांडोज और डावे वैलेस की अहम भूमिका है। 8 एपिसोड की इस सीरीज को चार अलग-अलग डायरेक्टर से निर्देशित किया है।

और पढ़ें...

सलमान खान की फिल्म में हुई श्वेता तिवारी की बेटी की एंट्री, सुपरस्टार ने खुद बनाया 21 साल की पलक को हीरोइन

कैंसर से बाल झड़े तो महिमा चौधरी ने ऐसे छुपाया गंजापन, खुद शेयर किया फिल्म के सेट का वीडियो

'सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे', आखिर सलमान खान को क्यों दी गई ऐसी धमकी, मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

4 पैर, 4 हाथ के साथ बच्ची ने काटे जिंदगी के 2 साल, सोनू सूद की दरियादिली देख लोग बोले- इंसान के रूप में भगवान

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos