शो के दूसरे सीजन की विजेता प्राची देसाई बनी थीं। संध्या मृदुल इसकी दूसरी और जय भानुशाली तीसरे रनरअप थे। यह सीजन 28सितम्बर 2007 को शुरू हुआ और 15 दिसंबर 2007 तक जारी रहा। प्राची देसाई ने 'झलक...' के बाद छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया और फिल्मों में आ गईं। उन्हें 'रॉक ऑन', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'बोल बच्चन और 'अजहर' जैसी फिल्मों में देखा गया। हालांकि, फिल्मों में वे ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं । पिछली बार वे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'फॉरेंसिक' में दिखाई दी थीं। उनकी अगली फिल्म 'कोशा' है, जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन में है।