Jhalak Dikhhla Jaa 10: जानिए अब कहां और किस हाल में हैं शो के पिछले 9 विनर्स, कई तो सालों से TV पर नहीं दिखे

एंटरटेनमेंट डेस्क. डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) का नया सीजन 3 सितम्बर से टेलीकास्ट होने जा रहा है। यह इस रियलिटी शो का 10वां सीजन है और हर बार की तरह कई जाने-माने सेलिब्रिटीज डांस फ्लोर पर जजेस और दर्शकों का मनोरंजन करते हुए उनका दिल जीतने की कोशिश करेंगे और अंत में किसी एक सेलेब्रिटी को विजेता घोषित किया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 9 सीजंस के विनर अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं? आइए आपको बताते हैं 'झलक दिखला जा' के पिछले विजेताओं के बारे में...

Gagan Gurjar | Published : Aug 28, 2022 7:17 AM IST
19
Jhalak Dikhhla Jaa 10:  जानिए अब कहां और किस हाल में हैं शो के पिछले 9 विनर्स, कई तो सालों से TV पर नहीं दिखे

शो का पहला सीजन 7 सितम्बर 2006 से 4 नवम्बर 2006 के बीच टेलीकास्ट हुआ था। इस शो की विजेता मोना सिंह रही थीं। जबकि श्वेता साल्वे और महेश मांजरेकर शो के दूसरे और तीसरे रनरअप रहे थे। मोना सिंह शो के अगले सीजन की होस्ट रही थीं और उसके बाद 'क्या हुआ तेरा वादा', 'कवच काली शक्तियों से' और 'मौका-ए-वारदात' जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं। वे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान की मां के किरदार में दिखाई थीं। इन दिनों वे 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में एडवोकेट दामिनी मेहरा का किरदार निभा रही हैं।

29

शो के दूसरे सीजन की विजेता प्राची देसाई बनी थीं। संध्या मृदुल इसकी दूसरी और जय भानुशाली तीसरे रनरअप थे। यह सीजन 28सितम्बर 2007 को शुरू हुआ और 15 दिसंबर 2007 तक जारी रहा। प्राची देसाई ने 'झलक...' के बाद छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया और फिल्मों में आ गईं। उन्हें 'रॉक ऑन', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई',  'बोल बच्चन और 'अजहर' जैसी फिल्मों में देखा गया। हालांकि, फिल्मों में वे ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं । पिछली बार वे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'फॉरेंसिक' में दिखाई दी थीं। उनकी अगली फिल्म 'कोशा' है, जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन में है।

39

'झलक दिखला जा' का तीसरा सीजन 27 फ़रवरी 2009 से शुरू होकर 31 मई 2009 तक चला। इस सीजन के विजेता कोई एक्टर या एक्ट्रेस नहीं, बल्कि प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर बाइचुंग भूटिया थे। इस शो की वजह से बाइचुंग विवादों में घिर गए थे और अपने क्लब मोहन बागान के साथ उनके रिलेशन खतरे में पड़ गए थे। क्योंकि इस शो की वजह से वे सतत रूप से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे। फिलहाल वे राजनीति में सक्रिय है। उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी 'हमरो सिक्किम पार्टी' भी बनाई है। सीजन की दूसरी रनरअप गौहर खान और तीसरे रनरअप करण सिंह ग्रोवर रहे थे। 

49

टीवी होस्ट, एक्टर और सिंगर मियांग चांग 'झलक दिखला जा' के चौथे सीजन के विजेता बने थे। यह सीजन 12 दिसंबर 2010 से शुरू होकर 6 मार्च 2021 तक चला था। सुशांत सिंह राजपूत इस सीजन के दूसरे और याना गुप्ता तीसरी रनरअप थीं। मियांग चांग पेशे से डेंटिस्ट भी हैं। फिलहाल, वे OTT प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। उन्हें पिछली बार वेब सीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई' में देखा गया था, जो इसी साल रिलीज हुई है।

59

टीवी शो 'रामायण' में राम के किरदार से फेमस हुए गुरमीत चौधरी 'झलक दिखला जा' के 5वें सीजन के विजेता थे। 16 जून 2012 से शुरू होकर 30 सितम्बर 2012 तक चले इस सीजन की दूसरी रनरअप रश्मि देसाई और तीसरे रनरअप ऋत्विक धनजानी थे। गुरमीत 'झलक...' के बाद पत्नी देबिना बनर्जी के साथ 'नच बलिए 6' जैसे रियलिटी शोज के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। हालांकि, 2016 में आए 'बॉक्स क्रिकेट लीग 2' के बाद गुरमीत ने किसी रियलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया और ना ही किसी फिक्शन शो में लीड रोल निभाया। फिलहाल, वे म्यूजिक वीडियोज में मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। उन्हें पिछली बार इसी साल रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'तेरी गलियों से' में देखा गया था, जिसे जुबिन नौटियाल ने आवाज़ दी थी।

69

'झलक दिखला जा' का 6ठा सीजन एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने जीता था। लॉरेन गॉटलिएब और सोनाली मजूमदार क्रमशः इस सीजन की दूसरी और तीसरी रनरअप रही थीं। 1 जून 2013 से 14 सितम्बर 2013 के बीच इस सीजन का प्रसारण हुआ था। टीवी पर दृष्टि को पिछली बार बतौर एक्ट्रेस 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' (2018) और स्पेशल अपीयरेंस में 'कुमकुम भाग्य' (2019) में देखा गया था। फिलहाल, वे OTT पर एक्टिव हैं और उन्हें हाल ही में स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'दारुंगा' में देखा गया था।

79

'झलक दिखला जा' का 7वां सीजन 7 जून 2014 से शुरू हुआ और 20 सितम्बर 2014 तक चला। अभिनेता आशीष शर्मा इस सीजन के विजेता बने थे, जबकि करण टैकर और शक्ति मोहन क्रमशः इसके दूसरे और तीसरे रनरअप थे। हालांकि, इस शो के बाद से उनका एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। पिछली बार उन्हें 2018 में रिलीज हुए शो ' पृथ्वी वल्लभ' में लीड रोल करते देखा गया था। उन्होंने वेब सीरीज 'मोदी : जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन सीजन 2' में नरेन्द्र मोदी का रोल निभाया था, जो 2020 में रिलीज हुई थी।

89

'झलक दिखला जा' के 8वें सीजन के विजेता अभिनेता फैजल खान बने थे। 11 जुलाई 2015 से 10 अक्टूबर 2015 तक चले इस सीजन की दूसरी रनरअप शनाया ईरानी और तीसरी रनरअप शमिता शेट्टी थीं। सीजन जीतने के बाद से फैजल खान लगातार टीवी पर एक्टिव हैं। उन्हें 'चन्द्रगुप्त मौर्य' जैसे फिक्शन और 'नच बलिए 9' जैसे रियलिटी शोज में देखा जा चुका है। फिलहाल, वे 'धर्म योद्धा गरुड़' में गरुड़ देव का किरदार निभा रहे हैं।

99

'झलक दिखला जा' का पिछला यानी 9वां सीजन 10 जुलाई 2016 को शुरू हुआ और 21 जनवरी 2017 को इसका फिनाले हुआ। सीजन की विजेता मुंबई बेस्ड नेपाली डांसर तेरिया फौंजा मगर बनी थीं, जबकि सलमान युसूफ खान इसके दूसरे और शांतनु माहेश्वरी इसके तीसरे रनरअप रहे थे। तेरिया को सीजन जीतने के बाद कुछ रियलिटी और फिक्शन शोज में महज गेस्ट के तौर पर देखा गया। वे पिछली बार 'कुंडली भाग्य' के एक एपिसोड में सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में दिखाई दी थीं, जो 2018 में टेलीकास्ट हुआ था।

और पढ़ें...

India's Laughter Champion: दिल्ली के रजत सूद ने जीता कॉमेडी शो, ट्रॉफी के साथ इनाम मिले इतने लाख रुपए

'लाइगर' की मां का यह अवतार देख दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां, गोविंदा-अनिल कपूर के साथ कर चुकीं रोमांस

प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में किया 250 से ज्यादा बार रेप, बायोग्राफी में बताई इन सीन्स के पीछे की कहानी

आखिर क्यों साउथ इंडस्ट्री छोड़कर बॉलीवुड में नहीं रुकीं 'शिवगामी', एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos