काम्या ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर दो पोस्ट शेयर कीं। पहली पोस्ट में काम्या ने अपनी शादी की फोटो शेयर की है, जिसमें वो दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में काम्या ने लिखा- मैं तुम्हारे बिना क्या करती? तुम मुझे बेहद मजबूत, आत्मविश्वासी, खुश और सिक्योर बनाते हो। इस सिंदूर का एक साल मुबारक हो। मिसेज काम्या शलभ डांग बनने के एक साल पूरे होने की मुझे शुभकामनाएं।