काम्या पंजाबी ने पति और बच्चों के साथ यूं मनाई शादी की पहली सालगिरह, बोलीं-अब 6 जन्मों के लिए तैयार रहो

Published : Feb 11, 2021, 02:24 PM IST

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) की शादी को एक साल पूरे हो गए हैं। 10 फरवरी को काम्या ने पति शलभ डांग और बच्चों के साथ अपनी शादी की पहली वेडिंग एनिवर्सरी एन्जॉय की। शादी की पहली सालगिरह पर काम्या ने पति और बच्चों के साथ कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटो के साथ काम्या ने अपने पति को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई देते हुए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा। 

PREV
110
काम्या पंजाबी ने पति और बच्चों के साथ यूं मनाई शादी की पहली सालगिरह, बोलीं-अब 6 जन्मों के लिए तैयार रहो

काम्या ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर दो पोस्ट शेयर कीं। पहली पोस्ट में काम्या ने अपनी शादी की फोटो शेयर की है, जिसमें वो दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में काम्या ने लिखा- मैं तुम्हारे बिना क्या करती? तुम मुझे बेहद मजबूत, आत्मविश्वासी, खुश और सिक्योर बनाते हो। इस सिंदूर का एक साल मुबारक हो। मिसेज काम्या शलभ डांग बनने के एक साल पूरे होने की मुझे शुभकामनाएं। 
 

210

इसके बाद काम्या ने एक और पोस्ट की। इसमें उन्होंने पति शलभ और बच्चों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो शलभ प्यार से काम्या का माथा चूमते नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य फोटो में कपल एन्जॉय करता नजर आ रहा है। 

310

दूसरी पोस्ट के साथ काम्या ने लिखा- इस मजेदार सफर के लिए हमें एक साल मुबारक हो। आरा ईशान का भी एक साल मुबारक। हमें खुशियों का एक साल मुबारक हो और 6 जन्मों के लिए तैयार हो जाओ पतिदेव। आई लव यू। हैप्पी एनिवर्सरी। काम्या की इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं। 

410

बता दें कि काम्या और शलभ ने 10 फरवरी, 2020 को शादी की थी। एक इंटरव्यू में काम्या पंजाबी ने शलभ से पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया था। काम्या ने बताया था कि शलभ की वो कौन सी बात थी, जो उनके दिल को छू गई। बता दें कि काम्या पहली मुलाकात में ही  शलभ को दिल दे बैठी थीं। तब शलभ दिल्‍ली में और काम्‍‍‍‍या मुंबई में रहती थीं। 

510

काम्या के मुताबिक, उनके एक दोस्‍त ने क‍िसी काम के सिलसिले में काम्‍या को शलभ का नंबर दिया था। तब पहली बार दोनों की बात हुई थी और फिर सिलसिला आगे चल पड़ा। शलभ ने एक दिन फोन पर काम्‍या को बताया कि वह मुंबई आ रहे हैं। यह वो मौका था, जब महीनों की बातचीत के बाद दोनों पहली बार मिले थे। 

610

पहली ही मुलाकात में शलभ ने काम्‍या से कहा कि वह उन्‍हें पसंद करते हैं। काम्या के मुताबिक, शलभ ने कुछ वक्त बाद मुझे प्रपोज कर दिया। मैंने इस बारे में सोचने के लिए वक्त मांगा। पहली शादी टूटने के बाद मैं किसी रिश्ते में बंधने के लिए तैयार नहीं थी। वास्तव में मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब मैं शादी के खिलाफ थी। शलभ ने मुझे फिर से शादी में विश्वास दिलाया।

710

बता दें कि शलभ के साथ काम्या की ये दूसरी शादी है। काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी। शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। पहले पति से काम्या को एक बेटी है, जिसका नाम आरा है। 

810

बता दें कि पहले पति बंटी नेगी से तलाक के बाद काम्या का टीवी एक्टर करन पटेल से भी अफेयर रहा। हालांकि, 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। करन ने एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली। वैसे काम्या का नाम प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के साथ भी जुड़ चुका है।
 

910

काम्या के पति शलभ डांग दिल्ली के रहने वाले हैं और वो हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं। शलभ भी तलाकशुदा है और उनका एक बेटा है, जिसका नाम ईशान है। वहीं, काम्या करीब 17 साल से छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं। इन दिनों वो सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में प्रीतो का किरदार निभा रही हैं।

1010

शादी की पहली सालगिरह पर पति शलभ डांग के साथ एन्जॉय करतीं काम्या पंजाबी।

Recommended Stories