मुंबई. करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस ने इस दिन को खास बनाया। सभी ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और रात में चांद देखकर पूजा की। टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi), दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) से लेकर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और सुगंधा मिश्रा (Sughanda Mishra) सहित अन्य ने करवा चौथ पूरी शिद्दत के साथ मनाया। काम्या पंजाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की है। सामने आई फोटोज में काम्या ने पहले चांद का दीदार किया और फिर उनके पति शलभ दाग ने उन्हें करवा से पानी पिलाकर उन्हें बाहों में लेकर चूमा। बता दें कि काम्या को टीवी की किन्नर बहू की सास के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने टीवी शो शक्ति - अस्तित्व के एहसास की में किन्नर बहू यानी रुबीना दिलाइक की सास का रोल प्ले किया है। नीचे देखे अन्य टीवी एक्ट्रेसेस के करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज...
बता दें कि काम्या पंजाबी ने करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस दौरान वे पिंक ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्होंने इस दौरान अपने बाल खुले रखे थे और बड़े-बड़े ईयरिंग्स कैरी कर रखे थे।
28
दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर पति विवेक दहिया को छन्नी से देखते हुए फोटो शेयर की है। इस दौरान उन्होंने लाल रंग की रेशमी साड़ी पहनी है, जबकि विवेक कुर्ते-पयजामे में हैं।
38
टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। सामने आई फोटो में वे मांग में सिंदूर लगाए और पीले रंग का सूट पहने पति अभिनव शुक्ला के कंधे पर सिर टिकाए दिख रही है।
48
संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा के लिए शादी के बाद यह पहला करवा चौथ था। कपल ने इस त्योहार को धूमधाम से मनाया। दोनों ही मैचिंग रंग के कपड़ों में नजर आए।
58
अर्जुन बिजलानी ने पत्नी को गले लगाते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। सामने आई फोटो में कपल सफेद रंग के मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों काफी खुश भी दिखे।
68
आमना शरीफ ने भी करवा चौथ सेलिब्रेट किया। उन्होंने पति के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में जहां आमना लाल रंग की ड्रेस में दिख रही है वहीं उनके पति सफेद शेरवानी पहन नजर आ रहे हैं।
78
सनाया ईरानी ने पति मोहित सहगल के साथ लिपलॉक करते हुए फोटोज शेयर की है। सामने आई फोटो में वे सनाया हाथों में पूजा की थाली और लाल सूट में नजर आ रही है।
88
शेफाली जरीवाला ने पति पराग के साथ फोटोज शेयर की है। फोटो में वे हाथ में छन्नी लिए दिख रही है और पराग भी इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही मैचिंग कलर का आउटफिट पहन रखा है।