पापा बनने वाला है 'कसम से' का एक्टर, पति के बर्थडे पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई पत्नी

Published : Dec 19, 2020, 08:40 AM IST

मुंबई. 'टशन ए इश्क', 'खुशियों की गुल्लक आशी', और 'कसम से' जैसे टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर नमन शॉ के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। नमन को पत्नी ने उनके बर्थडे पर ये गिफ्ट दिया और एक्टर ने इस गिफ्ट को फैंस के साथ शेयर करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर कर दी, जिसमें वो खुद भी नेहा मिश्रा के पेट को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। नहीं रहा एक्टर की खुशी का ठिकाना...

PREV
15
पापा बनने वाला है 'कसम से' का एक्टर, पति के बर्थडे पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई पत्नी

नमन और नेहा 2021  में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। उसके जन्म को लेकर कपल काफी एक्साइटेड है। नमन ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'अभी तक का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट, नम्मो ने फिर से उस पल को वापस बुला लिया, जब आप बहुत ज्यादा खुश थे। मैं 2021 का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जब मेरे पास सबसे बेहतरीन पल होगा।'

25

इतना ही नहीं उन्होंने खुद को बर्थडे भी अलग अंदाज में विश किया। एक्टर ने लिखा, 'होने वाले पापा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।'

35

बता दें, नमन और नेहा ने 2017 में कोलकाता में शादी रचाई थी। बताया जाता है कि वो दोनों पिछले 8 साल से दोस्त थे। जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया।

45

नमन और नेहा की पहली मुलाकात की बात की जाए तो दोनों पहली सेट पर ही मिले थे और तभी से ये दोनों बेस्ट फ्रेंड बन गए थे। इनकी शादी और सभी रस्मों को प्राइवेट रखा गया था, जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। 

55

बता दें नमन पहली बार रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज' में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 'कसम से' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल्स में काम करके अपनी खास पहचान बनाई थी।

Recommended Stories